IAS Viral Video: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत सारे राम भजन वायरल हुए। भजन के साथ साथ भजन पर कई लोगों के डांस भी तेजी से वायरल हुए हैं। इस दौरान उड़ीसा के संबलपुर (Sambalpur) जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हुआ, जिसमें संबलपुर की DM राम भजन ‘मेरे घर राम आए हैं’ पर डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो के आने के बाद से उड़ीसा की IAS अनन्या दास (IAS Ananya Das) को लेकर खूब चर्चा होने लगी। IAS के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से खुब शेयर किया।
ये भी पढ़ेंः साइबर अपराधियों का नया ठिकाना बना Gurugram, पूरे सालभर में आए 32 हजार से ज्यादा केस
जानिए वायरल वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे इस वीडियो पर अब IAS अनन्या दास ने जवाब दिया है, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘बहुत अच्छा वीडियो है पर दुख की बात है कि यह मेरा नहीं है’। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन पर एक महिला का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोगों की ओर से शेयर करते हुए बताया जा रहा था कि वह वीडियो IAS Ananya Das का है। जिसपर IAS Ananya Das ने अपना जवाब दिया है और उन्हें इसे फेक बताया है। बता दें कि IAS अनन्या दास इस समय संबलपुर जिला में कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं।
कौन हैं IAS अनन्या दास
15 मई 1992 को जन्मी IAS अनन्य दास उड़ीसा से हैं। IAS अनन्य दास ने आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उसके बाद संघ लोक सेवा परिक्षा (UPSC) की तैयारी शुरू की थी। जिसमें उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर पूरे देश में 16 वीं रैंक हासिल की थी। IAS Ananya Das की पहली पोस्टिंग कटक के नगर निगम आयुक्त के रूप में हुई थी। वहीं अभी वह उडीसा के संबलपुर में नियुक्त है।