कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बाउंसरो के द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। आरोप है कि 5 बाउंसरों ने दिल्ली से इंदिरापुरम घूमने आयी 3 लड़कियों को और उनके दोस्तों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे वो गंभीर रूप से जख़्मी हो गए।
ये भी पढ़ें: Noida: सोसायटी की बालकनी से सुसाइड की कोशिश..देखिए तस्वीर
((दिल्ली-NCR की ख़बरों से जुड़े रहने के लिए आप ख़बरीमीडिया के यूट्यूब चैनल को लाइक करें-सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाना ना भूलें))
घटना शनिवार सुबह 4 बजे इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 स्थित D-मॉल के टीओडी रेस्तरां की है जहां दिल्ली से आई लड़कियों ने रेस्तरां वाले से गाना बजाने को कहा जिसके बाद उनसे बहस शूरू हुई और बहस देखते ही देखते लड़ाई में तब्दील हो गई। जिसके बाद रेस्तरां के बाउंसरो ने 3 लड़कियों के साथ उनके साथ आये दोस्त की भी बुरी तरह पिटाई कर दी। बाउंसरों की मार की वजह से लड़को की पसली तक टूट गई है। मारपीट के दौरान लड़कियों ने 112 नंबर पर भी कॉल किया लेकिन जबतक पुलिस आती तबतक बाउंसर भाग चुके थे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: क्लासिक रेज़िडेंसी..’मौत’ की इमारत का वीडियो देखिए!
दिल्ली के सीलमपुरी से एक युवती अपनी दो रिश्तेदार युवतियों और लड़कों के साथ आई थी,टेक्नो नाइट के नाम से शुक्रवार की रात रेस्तरां में डांस पार्टी रखी गई थी। लड़कियों ने जब स्टाफ से पसंदीदा डीजे बजाने की रिक्वेस्ट की। जिसपर रेस्तरां के तरफ से एक गाने के लिए 500 रुपये की डिमांड रखी गई और लड़कियों ने 3 गाने के लिए 1500 रुपये दे दिए लेकिन रेस्तरां वालों ने गाने नही बजाये जिसपर बहस शुरु हो गई और इसी बहस के बीच वहां बाउंसर भी गए और बिना सोचे मारपीट करना शुरू कर दिया।
घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने लड़कियों की शिकायत परवसुंधरा सेक्टर-10 निवासी रेस्तरां मालिक रौनक और स्टाफ के खिलाफ पिटाई करने (धारा-323) और जान से मारने की धमकी देने (धारा-506) में केस दर्ज कराया है। तो इसके साथ 12 बजे के बाद अवैध तरीके से रेस्तरां चलाने की वजह से रेस्तरां को बंद कर दिया है।