Video of Gorakhpur AIIMS goes viral...search for dancing doctors!

Gorakhpur AIIMS का बवाली वीडियो….ठुमके लगाने वाले डॉक्टर्स की तलाश!

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Gorakhpur AIIMS: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) परिसर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो गोरखपुर एम्स (AIIMS) परिसर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कथित तौर पर एम्स के मेडिकल स्टूडेंट (Medical Students) और इंटर्न डॉक्टरों (Intrns Doctors) को देखा जा सकता है। दरअसल, एम्स (AIIMS) परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर एम्स (Gorakhpur AIIMS) के मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्न डॉक्टरों महिला डांसर के साथ खूब ठुमके लगा रहे है। हालांकि, वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद एम्स प्रबंधन ने इसे संज्ञान में लिया है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने छात्रों और इंटर्न की पहचान कर ली है और इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। 

14 अक्टूबर (14 October) की रात गोरखपुर एम्स के कार्यकारी निदेशक बनाए गए भोपाल एम्स (Bhopal AIIMS) के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह (Dr. Ajay Singh) पहुंच गए हैं। 12 अक्टूबर (12 October) को इस मामला का संज्ञान में लेकर एम्स ने एक जांच बिठाई थी। जिसमें उन डॉक्टरों और छात्रों की पहचान हुई है, जो गोरखपुर एम्स (Gorkhpur AIIMS) परिसर के बाहर जाकर महिला डांसर के साथ डांस करते हुए पाए गए हैं। इस मामले में बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को निदेशक के सामने इस प्रकरण को रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक डांसर के साथ झूमने वाले डॉक्टरों की पहचान कर ली गई है। उनको कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। उनका जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 में से 9 सीटों पर होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने बताई वजह…

बता दें कि कथित वीडियो में डांसर के साथ इंटर्न डॉक्टर (Intrns Doctors) और छात्र (Student) के साथ कुछ जूनियर डॉक्टर ठुमके लगाते दिखाई रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस पार्टी में दो सौ से ज्यादा लोग शामिल थे। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि डांस के साथ नोट की बारिश हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कथित वीडियो में शराब की जमकर पार्टी हुई। यह वीडियो जब एम्स (AIIMS) के अधिकारियों के हाथ लगी, तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम एम्स (AIIMS) परिसर के बाहर एक मैरेज हॉल में आयोजित किया गया था, लेकिन इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। बताया जा रहा है कि पार्टी देर रात तक चली। जिसमें कुछ छात्राएं भी शामिल हुईं, जो डांस देखकर जल्द ही लौट आईं।

ये भी पढ़ेंः Valmiki Jayanti: 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती मनाएगी योगी सरकार, मंदिर में रामचरित्र मानस का होगा पाठ

गोरखपुर एम्स (Gorakhpur AIIMS) के मीडिया प्रभारी डॉ. अरूप मोहंती (Dr. Aroop Mohanti) ने कहा कि इस वायरल वीडियो को लेकर फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सीनियर्स से मिले वीडियो का संज्ञान लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एम्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (executive director) के भोपाल से यहां पहुंचने पर ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जा सकती है। एम्स की छवि बिगाड़ने की किसी को भी अनुमति नहीं है। अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।