जालंधर का शातिर ठग, 50 से ज्यादा लड़कियों से की 60 लाख की ठगी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के जालंधर से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि जालंधर देहात (Jalandhar Dehat) की गोराया पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। यह शातिर ठग अपने आप को कनाडा सिटीजन (Canadian Citizen) बताकर shaadi.com पर अपनी प्रोफाइल बनाकर लगभग 50 लड़कियों को अभी तक अपना ठगी का शिकार बना चुका है सिर्फ इतना ही नहीं वह उनके साथ शारीरिक संबंध भी बन चुका है यह लिस्ट अभी और लंबी हो सकती है। पुलिस ने आरोपी से नकली दस्तावेज,नकली कोविड 19 सर्टिफिकेट सहित अन्य सामान बरामद किया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी

Pic Social media

इस मामले को लेकर एसएचओ गोराया (SHO Goraya) सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें एक लड़की ने शिकायत दी थी कि उसके साथ एक युवक ने अपने आप को कनाडा सिटीजन बताकर उसके साथ ठगी की है।
जिसके बाद एसएचओ गोराया सुखदेव सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त ठग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद इससे पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं वह बेहद ही हैराद कर देने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हरपाल सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह वासी बेला थाना तल्ले वाल जिला बरनाला के रूप में हुई है।
यह ठग लड़कियों को अपने अलग-अलग नाम बताता था वह shaadi.com पर अपनी प्रोफाइल संदीप सिंह के नाम पर बनाई हुई थी। जिसने अब तक 60 लाख रुपए की ठगी लड़कियों से कर ली है। इसके अलावा वरना कार, दो एप्पल के महंगे मोबाइल फोन व अन्य सामान भी उससे बरामद किया है। जो लड़कियां इसके जाल में आई हैं उनमें से कोई असिस्टेंट मैनेजर कोई नर्स कोई इमीग्रेशन कोई प्रोफेसर तक हैं
हैरानी की बात तो यह है कि वह खुद विवाहित है जिसका डायवोर्स केस चल रहा है। इसके अलावा कनाडा का जाली वीजा जो सोशल साइड से इसने निकला हुआ था व कोविङ का सर्टिफिकेट, जाली आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया है।