Punjab में डीजल-पेट्रोल पर वैट बढ़ा दिया गया है।
Punjab: पंजाब में डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) पर वैट बढ़ा दिया गया है। साथ ही सरकार ने बिजली (Electricity) से भी सब्सिडी हटा दिया है। बता दें कि गुरुवार को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये फैसला वित्तीय हालत सुधारने (Improve Financial Condition) के लिए किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan के नेतृत्व में कैबिनेट की ओर से पंजाब के लिए नई कृषि नीति तैयार करने को मंजूरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस बैठक में पेट्रोल की कीमतों में 61 पैसे और डीजल की कीमतों में 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का भी फैसला किया है। इसके अलावा 7 किलोवाट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी को भी खत्म कर दिया है।
वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा (Finance Minister Harpal Singh Cheema) ने कहा कि इससे सरकार को करीब 2300 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। इससे सरकार का राजस्व बढ़ेगा और सरकार के कामकाज को सुचारू ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी।
वित्तीय हालत सुधारने के लिए लिया फैसला
बता दें कि अगस्त माह में राज्य सरकार के कर्मचारियों को 4 दिन की देरी से वेतन और पेंशन मिली थी। वहीं बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने वाले फैसले को वित्तीय हालत सुधारने वाला फैसला बताया जा रहा है। प्रदेश के खजाने पर दबाव कम करने के लिए सरकार की यह बड़ी रणनीति का हिस्सा है।
ये भी पढ़ेः Punjab: राज्य में अनुसूचित जातियों के बैकलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरने के आदेश: Dr. Baljit Kaur
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की बढ़ोतरी
बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पेट्रोल पर वैट 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। मंत्री चीमा ने कहा कि ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ने का अनुमान है।