Vastu Tips

Vastu Tips: नए साल से पहले घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए करें ये बदलाव

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: करिए ये उपाय घर से दूर होगी निगेटिव एनर्जी

Vastu Tips: साल का आखिरी महीना चल रहा है। कुछ दिनों बाद नए साल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। हर व्यक्ति की यह इच्छा होती है कि उसका नया साल खुशियों से भरा हो। ऐसे में आइए जानते हैं नए साल की शुरुआत से पहले आप अपने घर में वास्तु के मुताबिक, कौन-से बदलाव कर सकते हैं, जिससे आपको सकारात्मक परिणाम (Positive Results) देखने को मिलें।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में किस तरह के बल्ब का इस्तेमाल करना अच्छा होता है?

Pic Social Media

इस दिशा में रखें तिजोरी

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, आपको अपनी तिजोरी को घर की उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखना चाहिए। इस दिशा को धन के देवता कुबेर और धन की देवी माता लक्ष्मी की दिशा माना गया है। इस प्रकार आपको इस दिशा में तिजोरी रखने से बहुत लाभ हो सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

घर में लगाएं ये चीजें

घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए आप घर के ईशान कोण में प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें जैसे उगते सूरज या नदियों की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इसी के साथ किचन के अग्नि कोण में लाल रंग का बल्ब लगाने से भी आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए करें यह उपाय

आपके घर में निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) फैल गई है तो इसके लिए रोजाना पानी में थोड़ा-सा नमक मिलाकर उससे पोछा लगाएं। ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है। इसके साथ ही शाम के समय घर के हर कोने में नमक रख दें और अगले दिन सुबह इसे बाहर फेंक दें। ऐसा करने से भी आपको नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिल जाता है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: उधार की ज़िंदगी से बाहर निकलने के वास्तु टिप्स

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में गोल किनारों वाला फर्नीचर रखना बहुत शुभकारी है। इसी के साथ टूटी-फूटी चीजों, बंद या खराब घड़ी, कबाड़ या फिर अनावश्यक वस्तुओं को घर से बाहर कर देना चाहिए। क्योंकि यह चीजें नेगेटिव एनर्जी को बहुत बढ़ावा देती हैं।
बेडरूम में आईना रखने से पहले ध्यान दें कि यह सही दिशा में हो। बेड के सामने आईना न रखें, क्योंकि यह रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है।
वास्तु के मुताबिक घर में कोई भी टूटी हुई या खराब चीज न रखें। यह न केवल वास्तु शास्त्र के मुताबिक अशुभ है, बल्कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश भी हो सकता है। टूटे बर्तन, सीलिंग लाइट, और दीवारों पर चिटकते पेंट को ठीक करवा लें।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।