नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Car Vastu Tips: वास्तु दोष का पालन करने से मान्यता है कि जीवन में आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए लोग जब घर बनवाते हैं तो वास्तु का खासतौर में अधिक ध्यान रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यदि आप कार या किसी अन्य वाहन से ट्रैवल करते हैं तो भी आपको वास्तु का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
कार खरीदने के बाद इन बातों का ख्याल रखें
जैसे की जब कोई व्यक्ति कार खरीदता है, तो विशेष रूप से कार के मॉडल, रंग, फीचर का ध्यान रखता है। लेकिन उसके वास्तु दोष से अनजान होने की वजह से कई बार एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं।
कार में वास्तु दोष होने के चलते कई बार रोजाना ही ट्रैवल करते समय छोटी – छोटी घटनाएं भी घटित होने लग जाती हैं। इससे बचने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपायों का जिक्र भी किया गया है, जिन्हें आजमाकर वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं।
कार में वास्तु से जुड़ी कुछ चीजों को रखकर आप वास्तु दोष को आसानी से दूर कर सकते हैं :
मोरपंख
भगवान कृष्ण को मोर पंख बहुत ही ज्यादा प्रिय है, यहां तक कि जब भी कृष्ण जी का श्रंगार किया जाता है तो उसमें मोर का पंख जरूर शामिल होता है। कहावत है कि मोर का पंख घर में होने से सारी नेगेटिविटी दूर हो जाती है। ऐसे में यदि आप अपनी कार में मोर के पंख को रखते हैं तो इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: ये चीजें कर देती हैं सुख-शांति खराब, आज ही करें इन्हें घर से बाहर
गणेश भगवान जी की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो गणेश जी की मूर्ति को कार में रखने से आने वाली सारी बाधाएं टल जाती हैं। इसलिए यदि आप इन्हें कार में रखते हैं तो आपको आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Pic: Social Media
कछुआ
काले रंग का कछुआ रखना बेहद शुभ माना जाता है, वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो। वहीं, मान्यता है कि काला कछुआ बड़े से बड़े अनहोनी को टाल देने में सक्षम होता है, इसलिए इसे कार में रख सकते है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: गृह प्रवेश के समय कहीं आप तो नहीं कर रहे बड़ी भूल!
नमक
नमक के छोटे छोटे डिगले रख लेने से कार में मौजूद सारी नेगेटिविटी दूर हो जाती है। माना जाता है कि नमक सारी नेगेटिव ऊर्जा को अपनी ओर खींच लेता है। जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।
Pic: Social Media
पानी
वास्तु के अनुसार मानें तो कार में हमेशा पानी की बोतल रखने से फोकस बढ़ता है ताकि व्यक्ति शांति से यात्रा कर सके। साथ ही किसी भी तरह की अनहोनी होने से भी बचा जा सके।