Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीज़ें..मिलेगी कामयाबी

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि ऑफिस में उसका व्यवहार सबसे ठीक रहे और काम भी अच्छा चले। ऑफिस (Office) की डेस्क वो जगह होती है जहां हम अपना काम पूरा करते हैं। ऑफिस (Office) के डेस्क पर रखी गई चीजों का भी बहुत असर काम पर पड़ता है। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि वहां वास्तु (Vastu) के नियमों का भी पालन किया जाए, आइए आज इस खबर में जानते हैं कि कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें अपने ऑफिस डेस्क पर लगाने से आप के काम या व्यवसाय में खूब सफलता मिलती है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर से ये चीजें फौरन हटाएं..नहीं तो हो जाएंगे कंगाल!

Pic Social Media

बैंबू प्लांट

बैंबू प्लांट (Bamboo Plant) जिसे बांस का पौधा भी कहते हैं। यह पैधा तरक्की, खुशकिस्मती और खुशहाली का प्रतीक होता है। इस पौधे को मेंटेन करना भी बेहद ही आसान है और इसे आप आराम से अपने ऑफिस के डेस्क में रख सकते हैं। इन सब के साथ ही यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है।

ग्लोब

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि अगर आप अपने ऑफिस डेस्क पर ग्लोब रखते हैं तो इससे आप के विदेश में व्यवसाई फैलने या नौकरी मिलने के आसार बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही आप की तरक्की भी काफी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: स्टडी रूम में करें बदलाव..बच्चों के पढ़ने में मन लगेगा

टेबल क्लॉक

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अपने ऑफिस डेस्क पर एक टेबल क्लॉक रखना लाभकारी होता है। इससे आप को जीवन में समय का महत्व पता चलता है और टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलती है।

स्टेशनरी

वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक, ऑफिस के डेस्क में सही जगहों पर स्टेशनरी की चीजों को नियमित रूप से रखने से काम करने का वातावरण अच्छा बनता है और आप की क्रिएटिविटी भी बढ़ने लगती है।

भगवान की प्रतिमा

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने ऑफिस डेस्क पर भगवान की मूर्ति रखने से आप के जीवन में ऋद्धि सिद्धि बनी रहती है और भगवान का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहता है। ऐसे में आप गणेश भगवान का मूर्ति अपने ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं।