Vastu Tips: रसोई में रखें नमक से जुड़े इन नियमों को ध्यान में, मिलेंगे कई फायदे

Trending Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: नमक एक ऐसा मसाला जिसके बिना खाने का स्वाद अधूरा है। वहीं, ज्योतिष और वास्तु की नजर से भी नमक ( Salt) के बारे में कई सारे वास्तु उपायों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति कि किस्मत को पूरी तरह से चमका सकते हैं।

वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में नमक ( Salt) को रखने के कुछ नियमों के बारे में भी बताया गया है, इनको ध्यान में रखते हैं तो आपके जीवन में कई सारी समस्यायों से निजात मिल सकता है।

pic: social media


इसलिए जानिए कि इस बारे में वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) का क्या कहना है:
इस बर्तन में जरूर रखें नमक को

वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) के मुताबिक भी आपकी रसोई घर की दक्षिण दिशा की नहीं होनी चाहिए। इसके पीछे की वजह है कि दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा गया है। साथ ही ऐसा करने से व्यक्ति के उपर कर्ज का दबाव भी बढ़ना लगता है। इसके अलावा फिजिकल और मेंटल हेल्थ के उपर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

इस बर्तन में रखें नमक को

वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में इस बात का जिक्र किया गया है भूलकर भी शाम के समय किसी को नमक नहीं देना चाहिए। मान्यता अनुसार ऐसा करने से धन की हानी हो सकती है। इसके अलावा कर्ज भी बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: दिख रहें हों ये संकेत तो समझिए कि घर में हो चुका है नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश

करें ये उपाय

घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने के लिए नमक के उपायों को अपना सकते हैं। इसके लिए करना ये होगा कि लाल कपड़े में नमक बांधकर तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी जी अपनी कृपा सदैव आपके उपर बरसेगी।