Vastu Tips

Vastu Tips: सड़क पर पड़ी इन चीजों को भूलकर भी न लांघें, वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत!

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: कभी न लांघें सड़क पर पड़ी ये चीजें, वरना जिंदगी भर पछताएंगे

Vastu Tips: हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई जरूरी नियम बताए गए हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई बार ऐसे काम कर देते हैं, जिनका हमारे भविष्य पर बड़ा निगेटिव प्रभाव (Negative Effects) पड़ता है। खासतौर पर जब हम घर से बाहर निकलते हैं और सड़क पर कुछ चीजें नजर आती हैं, तो अक्सर उन्हें नजरअंदाज कर आगे निकल जाते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक कुछ विशेष चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें लांघना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। इन चीजों से जुड़ी नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) व्यक्ति के जीवन में संकट, दुर्भाग्य और मानसिक अशांति का कारण बन सकती है। आइए आज के इस खबर में जानते हैं वे कौन-कौन सी चीजें हैं जिन्हें सड़क पर देखकर भी लांघना नहीं चाहिए।

Pic Social media

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में रख दें इस पंछी का टूटा पंख, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!

भूलकर भी न लांघे नींबू-मिर्च

बड़े-बुजुर्गों ने हमेशा हमें इस बात के लिए सावधान किया है कि अगर सड़क पर कभी नींबू-मिर्च पड़ा हुआ दिखाई दे तो हमें उसे भूलकर भी लांघना नहीं चाहिए। अक्सर नींबू और मिर्च का प्रयोग टोने-टोटकों में किया जाता है जिस वजह से अगर आप इसे लांघते हैं तो उसमे मौजूद निगेटिव एनर्जी एक्टिव हो जाते हैं और आपके पीछे पड़ सकते हैं। अगर सड़क पर आपको नींबू-मिर्च पड़ी दिखे तो किनारे से निकल जाने में ही आपकी भलाई है।

बालों का गुच्छा

वहीं अगर आपको सड़क पर बालों का गुच्छा गिरा हुआ दिखाई दे तो तुरंत किनारे हट जाएं। बालों के गुच्छों को काफी ज्यादा अशुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बालों के गुच्छों का संबंध राहु से होता है। अगर आप सड़क पर पड़े बालों के गुच्छों को लांघते हैं या फिर इसपर पैर रख देते हैं तो आपके जीवन में देखते ही देखते एक के बाद एक मुसीबत आने लग जाती है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में रख दें इस पंछी का टूटा पंख, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!

सड़क पर दिखे भस्म तो हो जाइए सावधान

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक आपको कभी भी सड़क पर पड़े भस्म को नहीं लांघना चाहिए। अक्सर इस तरह के चीज राख या फिर भस्म होते हैं उन्हें किसी तरह के अनुष्ठान के बाद वहां पर रखा या फिर फेंका गया होता है। इस राख को काफी ज्यादा पवित्र भी माना गया है क्योंकि यह अग्निदेव से उत्पन्न होता है। अगर आप भूल से भी इस राख को लांघ देते हैं या फिर इसपर पैर रख देते हैं तो आपको पाप का भागीदार बनने से कोई भी रोक नहीं सकता है और आपके जीवन में कई तरह की मुसीबतें एक के बाद एक आने लगती है।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।