Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसी हो घर की घड़ी? जानिए दिशा, स्थिति के सही नियम
Vastu Tips: घड़ी हमारे जीवन का अहम हिस्सा होती है। यह न सिर्फ समय बताती है, बल्कि हमारे भाग्य और ऊर्जा पर भी प्रभाव डालती है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घड़ी को सकारात्मकता (Positivity) और तरक्की से जोड़ा गया है। लेकिन घर में अगर यह घड़ी (Home Clock) गलत दिशा में लगी हो या फिर चल न रही हो तो यह शुभ की जगह अशुभ परिणाम देने लगती है। ऐसे में हर घर में घड़ी को लगाने के लिए कुछ खास वास्तु नियमों (Vastu Rules) का पालन करना जरूरी होता है। आइए आज के इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि घड़ी को कब, कहां और किस दिशा में लगाना चाहिए जिससे आपके जीवन में समय के साथ-साथ सफलता और शांति भी बनी रहे।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं कूलर, गर्मी के साथ वास्तु दोष भी होगा दूर
घर में भूलकर भी न रखें ऐसी घड़ी
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक घर में कभी भी खराब या बंद घड़ी न रखें। साथ ही ऐसी घड़ी भी दीवार पर न लगाएं, जिसका शीशा टूटा हुआ हो। टूटी या खराब घड़ी को घर में रखने से परिवार के सदस्यों पर निगेटिविटी हावी होने लगती है। वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि रुकी र्हु घड़ी की तरह परिवार के सदस्यों की प्रगति भी रुक जाती है, इसलिए यदि घड़ी की बैटरी खत्म हो गई हो तो उसे तुरंत बदल दें।
घर में किस दिशा में लगाएं घड़ी
ज्यादातर लोग घर में घड़ी को अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी दीवार में टांग देते हैं, जबकि ऐसा करना हर बार सही साबित नहीं होता है। कुछ खास स्थान और दिशा हैं, जहां घड़ी लगाने से शुभ परिणाम मिलते हैं। वास्तु जानकारों के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा को वृद्धि की दिशा माना गया है। ऐसे में घर की इन्हीं दिशाओं की दीवार पर घड़ी लगाएं।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: मंदिर में भूल से भी न रखें ये 5 चीजें, वरना हो सकता है भारी नुकसान
इस दिशा में न लगाएं घड़ी
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के एक्सपर्ट का मानना है कि दक्षिण दिशा (South Direction) की दीवार पर घड़ी को नहीं लगाना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर से निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) आती है। ऐसे में अगर आप इस दिशा में कोई घड़ी लगाते हैं तो समय देखने के लिए बार-बार आपका ध्यान दक्षिण दिशा की ओर जाएगा, जो कि शुभ नहीं माना जाता है।
कैसी होनी चाहिए घड़ी की आवाज
ज्यादातर आप लोगों ने देखा होगा कि कुछ घड़ियों की आवाज कर्कश होती है, जो तनाव देने वाली होती है। आपके घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) कायम रहे इसके लिए हमेशा मधुर ध्वनि वाली घड़ी ही लगाएं।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

