Vande Bharat

Vande Bharat: यूपी से चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, स्टेशनों की पूरी डिटेल पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

रेलवे ने किया रूट फाइनल, जुलाई से चल सकती है ट्रेन

Vande Bharat: देश की पहली स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस (Sleeper Vande Bharat Express) उत्तर प्रदेश से शुरू होने जा रही है। यह नई ट्रेन (New Train) राजधानी लखनऊ से मुंबई के बीच चलाई जाएगी। रेलवे (Railway) ने इस ट्रेन के रूट का सर्वे फाइनल कर लिया है और जून में समय सारिणी जारी की जाएगी। उच्च स्तरीय बैठक के बाद संचालन की तारीख घोषित होगी। 20 कोच वाली यह एसी स्लीपर वंदे भारत (Vande Bharat) सप्ताह में 4 दिन चलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IRCTC: IRCTC का जादू, आवाज़ से बुक होगी टिकट

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पिछले छह महीनों से लखनऊ-मुंबई रूट (Lucknow-Mumbai Route) के लिए सर्वे किया जा रहा था। पहले लखनऊ से कानपुर, मथुरा, आगरा होकर मुंबई के रूट पर विचार हुआ, फिर बरेली, आंवला, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, निजामुद्दीन से आगरा होते हुए मुंबई का सर्वे किया गया। अंत में बरेली जंक्शन होकर रूट पर मुहर लगी।

रूट और सुविधाएं

यह ट्रेन (Train) लखनऊ से शुरू होकर हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, निजामुद्दीन और आगरा से होते हुए मुंबई जाएगी। 20 कोच वाली इस ट्रेन में फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी के साथ दो एसएलआर कोच होंगे, जिसमें करीब 1200 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज रफ्तार में चलेगी, जिससे कई जिलों के यात्रियों के लिए मुंबई का सफर आसान हो जाएगा।

मुंबई जाने वालों के लिए बड़ी राहत

वर्तमान में बरेली से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, इज्जतनगर से रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस, लालकुआं-बांद्रा टर्मिनल और काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल ट्रेनें चलती हैं, लेकिन सीटों की भारी कमी रहती है। स्लीपर वंदे भारत के शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि समय सारिणी पर काम चल रहा है और जुलाई से ट्रेन को रफ्तार देने की तैयारी है।

ये भी पढ़ेंः Prayagraj: प्रयागराज में सस्ती कीमत पर घर, ये रही डिटेल

गौरतलब है कि देश की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नई दिल्ली के बीच शुरू की गई थी। वर्तमान में वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जो सुबह और दोपहर में दोनों स्टेशनों से रवाना होती हैं। अब स्लीपर वंदे भारत के साथ यूपी एक बार फिर रेलवे के आधुनिक इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगा।