Valmiki Jayanti पर जालंधर में आज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।
Valmiki Jayanti: पंजाब के जालंधर में श्री वाल्मीकि महाराज की जयंती (Birth Anniversary of Shri Valmiki Maharaj) पर आज शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक शोभायात्रा में मुख्य तौर पर राज्य के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan), मंत्री मोहिंदर भगत और कई विधायकों सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पुलिस ने इसे लेकर सुरक्षा (Security) के कड़े इंतजाम किए हैं। और आज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक (Traffic) के लिए बंद रहेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब जल्द ही देश के डिजिटल हब के रूप में उभरेगा: CM Maan
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस की ट्रैफिक विंग (Traffic Wing) ने कड़े इंतजाम किए हैं। एक दिन पहले ही पुलिस ने सारे शहर का रूट प्लान जारी किया था। आज सुबह 10 बजे से कई रूट बंद कर दिए गए हैं। ये बंद रात करीब 10 बजे तक चलेगा। बता दें कि भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी (Lord Valmiki Utsav Committee) की ओर से यह शोभायात्रा निकाली जा रही है।
सुबह 10 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक के लिए रहेगा बंद
शोभायात्रा अली मोहल्ले के प्राचीन मंदिर से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, होशियारपुर अड्डा चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक और बस्ती अड्डा चौक होते हुए वापस अली मोहल्ला पहुंचेगी। ऐसे में यह सारे रास्ते सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।
ये भी पढ़ेः Punjab By-Election: पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 13 नवंबर डालें जाएंगे वोट
इन जगहों से ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
जालंधर पुलिस कमिश्नरेट (Jalandhar Police Commissionerate) की ओर से जारी प्लान के अनुसार नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, परिंदा चौक, पीएनबी चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रताप बाग, शहीद भगत सिंह चौक, होशियारपुर अड्डा चौक, इकहरी पुली, होशियारपुर रोड, होशियारपुर अड्डा फाटक, टांडा चौक, टांडा फाटक, गोपाल नगर टी-पॉइंट, सब्जी मंडी चौक, मां लक्ष्मी मंदिर, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, शक्ति नगर और फुटबॉल चौक सहित दूसरे चौकों से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।