Supreme court of India Recruitment: Supreme court में इन पदों पर निकली वेकेंसी, जानें डिटेल्स

Trending एजुकेशन जॉब्स
Spread the love

Supreme court of India Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे अभियार्थियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court) बेहतरीन अवसर लेकर के आया है। supreme court लॉ क्लर्क/ रिसर्च एसोसिएट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। Supreme court में कुल 90 पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार, इन पदों के लिए अप्लाई करने कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 15फरवरी 2024 तक चलेगी। जो भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट https://main.scigov.in/ recruitment पर जाकर निर्धारित अवधि में अप्लाई कर सकते हैं।

Supreme court of India Recruitment: ये रहे Supreme court से जुड़ी अहम तिथियां ( Dates)

Notification जारी होने की डेट – 24 जनवरी, 2024
Online Apply करने की डेट – 25 जनवरी, 2024
Online Apply करने कि लास्ट डेट – 15 फरवरी, 2024

क्या है Educational Qualifications

जारी हुई इंफॉर्मेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 2 फरवरी साल 2024 तक 20 साल से कम और 32 साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। साथ ही इन वेकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को भारत में कानून द्वारा स्थापित और मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय, स्कूल, संस्थान या विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं।

कब होंगें एक्जाम

इन पदों पर कैंडिडेट का सिलेक्शन अलग अलग चरणों में होने वाली एग्जाम के आधार पर होगा। इसमें रिटेन एग्जाम शामिल है। लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के पद पर कैंडिडेट्स का रिटेन एग्जाम 10.03.2024 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर 11.03.2024 को दिन के 12बजे अपलोड कर दिया जाएगा।