Media Jobs: ‘एनडीटीवी’ (NDTV) ने डिजिटल पत्रकारों के लिए वेकेंसी निकाली है। कंपनी को ऐसे मल्टीमीडिया प्रड्यूसर्स की तलाश है, जिनके पास डिजिटल न्यूजरूम में काम करने का एक से तीन साल का अनुभव हो।
ये भी पढ़ें: Noida:टाइम्स नाउ की महिला अधिकारी के साथ बड़ी साज़िश!
आवेदकों को टीवी स्टोरीज के लिए रनडाउन और यूट्यूब पब्लिशिंग की जानकारी जरूरी है। साथ ही उन्हें न्यूज वीडियोज की प्लानिंग, स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग के साथ-साथ उन्हें पब्लिश करने की जिम्मेदारी संभालनी होगी। इसके लिए आवेदकों की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी डिजिटल न्यूजरूम में काम करने का अनुभव जरूरी है।
वहीं, वीडियो प्रॉडक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग औऱ वीडियो एडिटिंग की जानकारी होने के साथ-साथ एडोब क्रिएटिव सूट (कम से कम प्रीमियर प्रो और फोटोशॉप) में पारंगत होना चाहिए। एसईओ और वीडियो एनॉलिटिक्स की जानकारी होनी चाहिए।
इन पदों के लिए केवल वही आवेदक अप्लाई करें, जिन्हें वीडियो एडिटिंग और इमेज डिजायनिंग का अनुभव हो। आवेदकों को चयन के लिए टेक्निकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और अपने द्वारा किए गए काम के नमूने (work samples) akhilk@ndtv.com पर जल्द भेज सकते हैं।