सीएम धामी ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए
Uttarkashi: उत्तराखंड के मीडिया जगत से दुखद ख़बर आ रही है। 9 दिन से लापता पत्रकार राजीव प्रताप सिंह का शव 10वें दिन बरामद कर लिया गया है। जिसके बाद परिजन और पत्रकार साथियों में मातम पसर गया है। राजीव प्रताप सिंह की मौत पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और सूचना प्रमुख बंशीधर तिवारी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही पूरे मामले पर गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें राजीव प्रताप सिंह अपना खुद का पोर्टल दिल्ली-उत्तराखंड लाइव चलाते थे। हाल ही में उन्होंने एक सरकारी अस्पताल की बदहाली की ख़बर अपनी वेबासाइट पर प्रकाशित की थी जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। परिजनों के मुताबिक इसी वजह से वो काफी परेशान रहते थे।

