Uttarakhand

Uttarakhand: CM पुष्कर धामी के सख्त निर्देश, बुजुर्गों और दिव्यांगों तक खुद पहुंचे प्रशासन

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसेवा को और अधिक संवेदनशील व प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने जनसेवा को और अधिक संवेदनशील व प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो दिव्यांग, बुजुर्ग या कमजोर वर्ग के लोग शिविरों (People Camps) तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके घर जाकर समस्याओं का समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जनसेवा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान की समीक्षा

आपको बता दें कि अपने कार्यालय से ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि शिकायतों और आवेदनों का निस्तारण केवल कागजी औपचारिकता न होकर वास्तविक और प्रभावी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जनता को राहत धरातल पर महसूस हो।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में किया कार पार्किंग का भूमि पूजन और 13 विकास कार्यों का शिलान्यास

लापरवाही और टालमटोल पर सख्त रुख

मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, टालमटोल या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक जिले में फीडबैक आधारित समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और गरिमा के साथ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। जनसेवा में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अब तक के शिविरों की प्रगति

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि अब तक प्रदेश में 126 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों में 64,960 लोगों ने भाग लिया और 10,962 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7,952 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। इसके अलावा 12,399 मामलों में विभिन्न प्रमाण पत्र और सरकारी लाभ प्रदान किए गए, जबकि अलग-अलग योजनाओं से 39,923 लोग लाभान्वित हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, कहा- उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत

सरकार खुद पहुंचेगी जनता के द्वार

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दोहराया कि सरकार का संकल्प बिल्कुल स्पष्ट है जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। सरकार स्वयं जनता के द्वार तक पहुंचेगी। उनका लक्ष्य है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी बिना किसी बाधा के सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके।