Uttarakhand: मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक इन दोनों राज्यों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है।
Uttarakhand News: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हुई बारिश (Rain) ने जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है, वहीं पहाड़ी राज्यों के लिए यह बारिश आफत बनकर बरस रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, और मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले सात दिनों तक इन दोनों राज्यों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। पढ़िए पूरी खबर…

अगले तीन घंटों तक रेड अलर्ट जारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए अगले तीन घंटों तक रेड अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी 11 अगस्त 2025 सुबह से 11:44 बजे तक प्रभावी रहेगी। अलर्ट के तहत जनपद अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर के अलग-अलग स्थानों जैसे लैंसडाउन, रूड़की, रायवाला, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, लालकुआं और इनके आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 13 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर 13 सेंटीमीटर से अधिक अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इसी दिन जम्मू-कश्मीर में भी भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में आपदा राहत तेज़, धराली में CM धामी की दो बड़ी घोषणाएं
उत्तराखंड में आपदा के बीच राहत कार्य जारी
उत्तराखंड (Uttarakhand) में 14 अगस्त के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। धराली-हर्षिल क्षेत्र में अब तक 1,273 लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है और कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है। 13 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में 13 सेंटीमीटर से अधिक अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 14 से 16 अगस्त तक गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। लोगों को पहाड़ी और फिसलन वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सोमवार से गुरुवार तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। कांगड़ा, पालमपुर, धर्मशाला और सराहन जैसे क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। राज्य में अब तक 116 मौतें, 37 लोग लापता, 360 सड़कें बंद और 1,989 करोड़ का नुकसान दर्ज किया गया है। 13 से 16 अगस्त तक मंडी, कुल्लू, चंबा और शिमला जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बादल फटने, भूस्खलन और अचानक बाढ़ की घटनाओं के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand सरकार का बड़ा फैसला, प्रभावित परिवारों को मिलेगा 6 महीने का फ्री राशन
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन, बादल फटने और अचानक बाढ़ की चेतावनी दी है। लोगों से फिसलन भरे और पहाड़ी इलाकों से बचने की अपील की गई है। प्रशासन और बचाव टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं, लेकिन नागरिकों से सावधानी बरतने और सरकारी निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

