Uttarakhand: उत्तराखंड घूमने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड घूमने की योजना बना रहे लोगों (People) के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम ने अचानक करवट ली है और हालात खतरनाक हो गए हैं। बता दें कि रविवार को मसूरी (Mussoorie) और फेमस कैंपटी फॉल (Famous Kempty Falls) क्षेत्र में भारी बारिश के चलते डरावना मंजर सामने आया। वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झरना उफान पर आ गया और पानी के तेज बहाव के साथ मलबा व पत्थर झील में समा गए। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 8 मई तक उत्तराखंड में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। देखिए पूरा वीडियो…
कैंपटी फॉल में भारी बारिश का कहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार दोपहर को कैंपटी क्षेत्र (Kempty Area) में अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जिसके बाद दोपहर 3 बजे के आसपास कैंपटी फॉल उफान पर आ गया। झरने का रौद्र रूप इतना भयानक था कि पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर नीचे की ओर बहने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने तत्काल कार्रवाई की और पर्यटकों को कैंपटी फॉल जाने से रोक दिया।
इतना ही नहीं पुलिस ने फौरन कदम उठाते हुए झरने के आसपास मौजूद पर्यटकों (Tourists) को सुरक्षित रूप से बाहर निकालते हुए सेफ जगह ले गई। झील में मलबा जमा हो गया। यही नहीं 3-4 दुकानों में पानी भी घुस गया। मलबा आने से त्यूणी-मलेथा हाईवे कुछ देर के लिए बाधित भी रहा।
ये भी पढ़ेंः Badrinath: भक्तों के लिए खुल गए बद्रीनाथ के कपाट, दर्शन के लिए ये रही डिटेल

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) में 8 मई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढवाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान हवा की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।
वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब रहेगा।
आईएमडी (IMD) ने 5 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढवाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गरज चमक और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में हवाएं चलेंगी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: नजर आया 300 किलो का बाघ, वन विभाग के साथ सैलानी भी खुश
पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील
उत्तराखंड घूमने (Uttarakhand Tour) की योजना बना रहे पर्यटकों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति पर नजर रखें और स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें। मौसम विभाग की ताजा अपडेट्स पर नजर रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

