Uttarakhand

Uttarakhand: किसानों की आय बढ़ाने के लिए धामी सरकार का बड़ा कदम, राज्यभर में चलेगा विशेष अभियान

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड में विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत, CM धामी ने गुनियाल गांव से किया शुभारंभ

Uttarakhand News: उत्तराखंड के किसानों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि किसानों की भलाई के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नए अभियान की शुरुआत की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी गुनियाल गांव देहरादून (Dehradun) पहुंचे। जहां उन्होंने विकसित कृषि संकल्प अभियान (Krshi Sankalp Abhiyaan) की शुरुआत की। धामी सरकार (Dhami Government) के इस अभियान के द्वारा कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी राज्य के 95 विकासखंडों, 670 न्याय पंचायतों और 11,440 गांवों में किसानों से संवाद करेंगे।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला, उत्तराखंड में लागू हुई देश की पहली योग नीति 2025

सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत 12 जून तक देशभर के 700 से ज्यादा जिलों में 2000 से अधिक वैज्ञानिक दलों द्वारा डेढ़ करोड़ किसानों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। इस अभियान के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में तीन टीमें बनाई गई हैं, जो हर दिन तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेंगी, ऐसे प्रत्येक कार्यक्रम में 600 से अधिक किसानों के साथ संवाद किया जाएगा।

Pic Social Media

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के जरिए से किसानों को उनकी भूमि, जलवायु और ज़रूरत के मुताबिक उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ मृदा परीक्षण के आधार पर लाभकारी फसलों के चयन के लिए भी प्रशिक्षिण प्रदान किया जाएगा। साथ ही कृषि, पशुपालन, बागवानी जैसी योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

सीएम ने इस दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूरदर्शी नेतृत्व में आज भारत विकसित राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ चला है। केंद्र सरकार द्वारा हमारे अन्नदाताओं की आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जहां एक तरफ देशभर के 11 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। वहीं सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसानों की आय में निरंतर बढ़ोत्तरी सुनिश्चित की जा रही है।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: देहरादून में अहिल्या स्मृति मैराथन का हुआ आयोजन, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को तीन लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्म मशीनरी बैंक योजना के जरिए कृषि उपकरण खरीदने के लिए 80 फीसदी तक की सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है। गेहूं खरीद पर कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रुपए का बोनस प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में भी 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है। किसानों के लिए नहर से सिंचाई को बिल्कुल मुफ्त कर दिया गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए बोले कि चाय बागान धौलादेवी, मुनस्यारी और बेतालघाट को जैविक चाय बागान के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी प्रकार राज्य में 6 एरोमा वैली विकसित किए जा रहे हैं। इस बार के बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान विशेष रूप से पॉलीहाउस निर्माण के लिए किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को बढ़ाने के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से उत्तराखण्ड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट भी मंजूर किया गया है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने 1200 करोड़ रुपए की लागत से नई सेब नीति, कीवी नीति, स्टेट मिलेट मिशन और ड्रैगन फ्रूट नीति जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस मौके पर घोषणा की कि गुनियाल गांव में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराने एवं सौंग नदी के गिरते हुए जल स्तर को रोकने के लिए गुनियालगांव के निचले क्षेत्र में दो स्थानों पर आरसीसी दीवाल, चेक डैम तथा कट ऑफ वाल बनाई जाएगी। इस दौरान सीएम धामी ने विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।