Uttarakhand

Uttarakhand: कांग्रेस विधायक ने लगाए CM धामी जिंदाबाद के नारे, बोले-भेदभाव नहीं करते मुख्यमंत्री

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: कांग्रेस विधायक ने खुले मंच से CM Dhami के समर्थन में लगाए नारे, वीडियो हुआ वायरल

Uttarakhand News: उत्तराखंड की सियासत में इन दिनों फिर से सियासी हलचल मचा हुआ है। आपको बता दें कि इस बार उत्तराखंड के कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) जिंदाबाद के नारे लगवाए। जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट (MLA Madan Bisht), पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में नारे लगवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सीएम धामी (CM Dhami) ज़िंदाबाद के नारे लगवाए। यह घटना अल्मोड़ा (Almora) जिले के चौखुटिया में हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगनेरी मंदिर में चैत्र अष्टमी मेले के शुभारंभ के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मदन बिष्ट ने कहा कि उन्हें धामी के समर्थन में नारे लगाने में कोई दिक्कत नहीं है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने की वित्त विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

आपको बता दें कि अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में अगनेरी मंदिर में चैत्र अष्टमी मेले का आयोजन हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) इस मेले के शुभारंभ के लिए पहुंचे थे। वहां कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट भी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने मंच से सीएम धामी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम विकास कार्यों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं। कांग्रेस विधायक ने खुलकर धामी की प्रशंसा की। उन्होंने लोगों से सीएम के समर्थन में नारे भी लगवाए। वीडियो में वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें सीएम के समर्थन में नारे लगाने में कोई आपत्ति नहीं है।

उत्तराखंड में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी विपक्षी नेता ने सीएम धामी (CM Dhami) की तारीफ की है। इससे पहले भी कई बार विपक्षी नेताओं ने उनके काम की सराहना की है। वे उनके विकास कार्यों और काम करने के तरीके से प्रभावित हैं। सीएम धामी की कार्यशैली ऐसी है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर लोगों के हितों के लिए काम करते हैं। इस कारण से न केवल उनकी पार्टी में, बल्कि विपक्ष के नेताओं में भी उनकी अच्छी छवि है। हर कोई उनके काम को पसंद कर रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करने में कांग्रेस के कई विधायक खुलकर सामने आ चुके हैं। जिससे कई बार कांग्रेस मुश्किल में पड़ चुकी है। बीजेपी ने कांग्रेस विधायक द्वारा सीएम धामी के नारे लगाने वाले वायरल वीडियो को विकसित होते उत्तराखंड की प्रतिध्वनि बताया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस मुंह मोड़ने से भी बच नहीं सकते हैं। कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों के प्रभावित होकर सार्वजनिक तौर पर जो नारे लगाए, वह स्वागत योग्य है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: वक्फ संशोधन विधेयक को CM धामी ने बताया ऐतिहासिक, PM मोदी की जमकर किए तारीफ

इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं का कहना है कि उत्तराखंड में हो रहे विकास और जन कल्याण के अच्छे कामों को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है। सब देख रहे हैं कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकसित उत्तराखंड की दिशा में तेजी से काम कर रही है। ऐसे में नकारात्मक राजनीति के स्पीड ब्रेकर लगाने से अब विकास की रफ्तार काम नहीं होने वाली है। कांग्रेस के बहुत से विधायकों को इस सच्चाई का एहसास है, लिहाजा पहले भी जन दबाव में उनके कई विधायक सीएम धामी की सार्वजनिक तारीफ कर चुके हैं और अब नारे लगाना भी इसकी एक कड़ी है।