मुख्यमंत्री ने कहा- उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को मिलेगा वैश्विक मंच
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास परिसर में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ (House of Himalayas) ब्रांड के आउटलेट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस पहल से उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिलेगी।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिलाओं को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के माध्यम से राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है। इसके जरिए महिला स्वयं सहायता समूह, स्थानीय कारीगर और शिल्पकार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने 20 नई AC यूटीसी मिनी बसों को दिखाई हरी झंडी
चारधाम मार्गों पर बढ़ रही ब्रांड की मौजूदगी
धामी सरकार ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ (House of Himalayas) ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर 13 से अधिक प्रमुख स्थानों पर फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ट्स लगाए हैं। इनमें नैनी सैनी, पंतनगर, देहरादून एयरपोर्ट, केदारनाथ, बदरीनाथ, हर्षिल, गुप्तकाशी, कौड़ियाला, मसूरी, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, स्नो क्रेस्ट बदरीनाथ, एटीआई नैनीताल और सेंट्रियो मॉल जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं।
ऑनलाइन और होटल चैन के जरिये भी बिक्री
ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा ने कहा कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड की गुणवत्ता ने उपभोक्ताओं के बीच अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि इसके उत्पाद अब अमेजन और ब्लिंकिट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं।

इसके अलावा, इन उत्पादों को देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए ताज, हयात सेंट्रिक, हयात रीजेंसी, मैरियट, वेस्टिन और जेपी ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित होटलों में भी रिटेल कार्ट्स लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: कार्बेट में CM धामी की जंगल सफारी, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत लगाए 1000 पौधे
इस अवसर पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ब्रांड की पहुंच और प्रभाव को और अधिक व्यापक बनाया जाए।

