Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी का सख्त निर्देश, कांवड़ यात्रा में अब नहीं ले जा सकेंगे डंडे और नुकीले सामान

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर Uttarakhand के CM धामी ने अधिकारियों को कड़े सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 2025 (Kanwar Yatra 2025) को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एक पवित्र और विशाल धार्मिक आयोजन है, जिसमें किसी भी तरह की अवांछनीय घटना या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

डंडे और नुकीले हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने साफ निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाठी, डंडा, नुकीले हथियार या कोई आक्रामक वस्तु ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने और श्रद्धालुओं को समय से पहले नियमों की जानकारी देने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का किया उद्घाटन

Pic Social Media

मादक पदार्थ और मांस पर रोक

यात्रा मार्ग पर मादक पदार्थों, शराब और मांस की बिक्री पर सख्त पाबंदी रहेगी। सभी शिविर संचालकों, धर्मशालाओं में ठहरने वाले श्रद्धालुओं, वालंटियर्स और कर्मचारियों का पूर्ण सत्यापन किया जाएगा ताकि संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीएम धामी ने आतंकी खतरों को देखते हुए एटीएस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा, एक्स-रे स्कैनर, अग्निशमन यंत्र, एंबुलेंस और फायर टेंडर तैनात किए जाएंगे। हरिद्वार के घाट, नीलकंठ महादेव मंदिर और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आपात चिकित्सा सेवाओं और बैकअप की व्यवस्था होगी।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने 20 नई AC यूटीसी मिनी बसों को दिखाई हरी झंडी

भीड़ नियंत्रण और महिला सुरक्षा पर जोर

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा है। सादे कपड़ों में महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी। बढ़ती महिला कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए महिला घाट, धर्मशालाओं और शौचालयों में विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।