Uttarakhand

Uttarakhand: कोटद्वार को CM धामी की बड़ी सौगात, मालन पुल समेत 7 निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: पौड़ी गढ़वाल को मिली विकास की रफ्तार, डबल लेन सड़कों और नए पुलों का हुआ लोकार्पण

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले के लोगों को बड़ी सौगात दे दिए हैं। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार में चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग पर निर्मित मालन पुल के सुरक्षात्मक कार्य सहित कुल 7 निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि मालन सेतु का पुनर्निर्माण प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम हो रहा है।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा कदम, महिलाओं को मिलेगी स्वरोजगार के लिए ₹2 लाख तक की सब्सिडी

कोटद्वार में जहां एक तरफ नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के तहत ₹135 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) का निर्माण हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ₹691 करोड़ की लागत से कोटद्वार (Kotdwar) में फोर लेन बाईपास और कोटद्वार-नजीबाबाद डबल लेन सड़क का निर्माण कार्य भी जारी है। कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर सड़क को भी अब डबल लेन में अपग्रेड किया जा रहा है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण हो रहा है। कोटद्वार से दिल्ली तक नई ट्रेन सेवा सिद्धबली की भी शुरुआत हो चुकी है। कोटद्वार में अस्पताल और बस स्टैंड टर्मिनल का भी निर्माण तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिये कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर विद्यालय हेतु भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने ₹26 करोड़ 75 लाख 95 हजार की लागत से चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग पर मोटाढाक के निकट मालन नदी पर 325 मीटर स्पान के पूर्व निर्मित आरसीसी वॉयडेड स्लैब सेतु का सुरक्षात्मक कार्य का भी इसी दौरान लोकार्पण किया। इसके साथ ही ₹4 करोड़ 50 लाख 19 हजार की लागत से चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग के 12 किलोमीटर में स्थित 385 मीटर स्पान के सुखरौं पुल का सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण भी सीएम धामी ने किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान 2 करोड़ 10 लाख 40 हजार की लागत से कौड़िया मोटाढाक मोटर मार्ग पर बीईएल के निकट सुखरों नदी पर 300 मीटर स्पान डबल लेन पुल का सुरक्षात्मक कार्य, ₹2 करोड़ 70 लाख 20 हजार की लागत से खोह नदी में स्थित 100 मीटर स्पान गूलर पुल के सुरक्षात्मक कार्य, ₹2 करोड़ 36 लाख 87 हजार की लागत से खोह नदी में स्थित 90 मीटर स्पान ग्रास्टनगंज पुल के सुरक्षात्मक कार्य, ₹4 करोड़ 87 लाख 20 हजार की लागत से खोह नदी पर 100 मीटर स्पान आरसीसी गर्डर पुल के सुरक्षात्मक कार्य, ₹18 करोड़ 25 लाख 35 हजार की लागत से निर्मित चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग के 1-12 किलोमीटर में सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए CM धामी, उत्तराखंड के लिए मांगा विशेष सहयोग

इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न घोषणाएं भी की। जिसमें विकासखण्ड दुगड्डा के मेरठ -पौड़ी राजमार्ग के कि०मी० 138 से लालपुर-कलालघाटी-नजीबाबाद-पुराना कोटद्वार-हरिद्वार मोटर मार्ग का डी०बी०एम० एवं बी०सी० द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य कराने, कोटद्वार में खड़क सिंह के घर से रजनी देवी के घर तक तथा चिल्लर खाल तिराहे से लोकमणिपुर की ओर बहादुर सिंह के घर तक सिगड्डी नगरीय पेयजल योजना में पाइपलाइन बिछाने के कार्य की घोषणा भी शामिल हैं।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, बीजेपी जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल एवं जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान आदि उपस्थित रहे।