Uttarakhand के दिव्यागंजनों को फ्री में मिलेंगे उपकरण और ऑनलाइन IAS की कोचिंग, CM धामी ने किया ऐलान
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी घोषणा ने कहा कि प्रदेश के दिव्यांगजनों को जिलों में विशेष शिविरों के माध्यम से फ्री में उपकरण मिलेंगे और छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आईएएस की कोचिंग (Online IAS Coaching) भी दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (International Disabled Day) के मौके पर सीएम धामी (CM Dhami) ने सुभाष मार्ग स्थित वेडिंग प्वॉइंट में आयोजित समारोह में 89 दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं स्वरोजगार कर रहे दिव्यांगजनों को राज्यस्तरीय दक्षता पुरस्कार प्रदान करते समय यह बात कही।
ये भी पढ़ेंः Delhi-Dehradun Expressway का CM धामी ने किया निरीक्षण, बोले- दिल्ली से ढाई घंटे में पहुंचेंगे देहरादून
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि हम आज प्रदेश के उन दिव्यांग नायकों को सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने अपने आत्मविश्वास, धैर्य और साहस से न केवल अपना जीवन बदलने का काम किया है बल्कि दिव्यांगों के प्रति समाज की सोच और दृष्टिकोण को भी बदला है। सभी दिव्यांगजनों ने अपनी शारीरिक परिस्थिति को एक चुनौती बनाकर न केवल अपने सपनों को साकार किया है बल्कि समाज को प्रेरित करने का भी काम किया है।
सीएम धामी ने आगे कहा कि आज सरकारी ऑफिसों सेलेकर खेल के मैदान तक हर जगह हमारे दिव्यांग भाई-बहन अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी हम कोई अस्पताल, बस अड्डा जैसी सार्वजनिक इमारत बनाते हैं तो उसमें दिव्यांगजनों के लिए सुविधा का ख्याल रखते हैं। दिव्यांगजनों को अलग-अलग श्रेणी में 5 पेंशन भी उत्तराखंड सरकार दे रही है। दिव्यांगजन से विवाह करने पर 25 हजार रुपए की धनराशि दिव्यांग दंपत्ति को प्रोत्साहन स्वरूप भी मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड को मेडिकल क्षेत्र में मॉडल राज्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम: CM Dhami
सिर्फ इतना नहीं क्लास 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों या दिव्यांग अभिभावकों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। ऊधमसिंह नगर में विशेष मानसिक पुनर्वास गृह बनाया जा रहा है। समारोह में विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सचिव समाज कल्याण नीरज खैरवाल, निदेशक और आयुक्त दिव्यांगजन प्रकाश चंद्र, अपर सचिव गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
इस श्रेणी में इन दिव्यांगजनों को मिला राज्यस्तरीय पुरस्कार
दक्ष दिव्यांग कर्मचारी
रमेश राम, सोहन लाल, गौरव सिंह, हेम चंद्र पलड़िया, भरत सिंह, मकर सिंह, नीमा जोशी, प्रकाश चंद्र, भूपेंद्र सिंह, कमल किशोर, रविंद्र कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, साइस्ता, आशीष गुप्ता, उमा ढौंडियाल, देवेंद्र सिंह, भुवन चंद्र मिश्रा, रघुवीर सिंह, रामगोपाल भट्ट, अशोक लाल, , मनोहर सिंह, डॉ. मनोज जोशी, सुनीता डंडरियाल, शशिभूषण,डॉ. ऋचा गंगवार।
उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी
दीपू सिंह, रवि काण्डपाल, प्रकाश चंद्र, आदित्य गुरुरानी, दिवेश प्रसाद, सुबोध कुमार, संदीप रस्तोगी, अरविंद सिंह, उमेश त्रिपाठी, अंकुल कुमार, भारती अग्रवाल, विकास कुमार, हरेंद्र सिंह, वंश उपाध्याय, सतेंद्र कुमार, आकाश पटेल, सावेद अली, ललित चंद्र जोशी, संदीप माटा, राहुल कुमार, पृथ्वी सम्राट, गरिमा जोशी, तुषार चंद्र,नरेश पैन्यूली, आशीष कुमार, काजल राणा, बाबू सिंह, खुशी, मनीषा, जसपाल सिंह, कविता, खुशबू जिंदल।
स्वत: रोजगार में रत दिव्यांग
मनोज तोमर, दर्शन सिंह, प्रकाश सिंह पंचवाड़ी, चंदन सिंह लटवाल, कमल किशोर, पुष्कर सिंह बिष्ट, विनिता तड़ागी, प्रकाश सिंह, दीपक चंद्र शर्मा, कमलकांत, सोनू, शहजादी, प्रवेज, शमीम, आजम अली, आस मौहम्मद, मुमताज, शकील, प्यारे लाल, मो.फईम, अकरम, अमित सिंह, करिश्मा, नीमा मटेला, नक्शा सिंह, सोवन देई, सुरेंद्र सिंह, पवित्रा देवी, गुलसराज अंसारी, गजेंद्री देवी।
ये संगठन भी सम्मानित
हर्षल फाउंडेशन देहरादून, जनहित दिव्यांग सेवा समिति जमशेदपुर।