Uttarakhand: CM धामी बोले-पिथौरागढ़ को बनाएंगे आधुनिक शहर
Uttarakhand News: उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव (Municipal Elections) को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम धामी पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी (CM Dhami) कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के शासनकाल में उत्तराखंड लैंड जिहाद (Land Jihad) का गढ़ बन गया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने हजारों अवैध मजारों को तोड़कर देवभूमि के मूलस्वरूप को सुरक्षित करने का काम किया है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले- कांग्रेस प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने का कर रही है षड्यंत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि कांग्रेस वोटबैंक (Votebank) के लिए तुष्टिकरण की रानजीति करती है। कांग्रेस भगवान राम को भी काल्पनिक बताती है और सनातन का मजाक उड़ाती है। कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन अब कांग्रेस का कुचक्र नहीं चलेगा। सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए का कहा कि प्रदेश की निकली यूसीसी की गंगोत्री निकट भविष्य में संपूर्ण देश को लाभ देगी।
सीएम धामी ने सभा में आगे कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही सख्त भू-कानून भी लागू किया जाएगा। उत्तराखंड के मूल स्वरूप से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी सरकार ने थूक जिहाद जैसे घृणित मानसिकता के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है। उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए। साथ ही सीएम ने पिथौरागढ़ नगर निगम की जनता से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल और पार्षदों को वोट देने की अपील भी की।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने हल्द्वानी में किया रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, कांग्रेस पर बोला हमला
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड आज समग्र विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिथौरागढ़ से हवाई सेवा को सुदृढ़ करने के लिए प्राथमिकता से काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश के साथ अगर निगमों में पार्टी की सरकार होगी तो विकास और तेजी के साथ होगा। योजनाओं को धरातल पर उतारने में तालमेल रहेगा। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि सुविधाओं में आधारभूत संरचना को तेज किया जा रहा है।
पिथौरागढ़ को बनाएंगे आधुनिक शहर-सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान यह भी कहा कि पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाया है। अब इसे आधुनिक शहर बनाने के लिए काम करना होगा। निगम का विस्तार होने से विकास के लिए ज्यादा धन मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के लिए 700 करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया है। तीन साल में यह आधुनिक सुविधाओं के साथ कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने यहां की गई विकास की कई उपलब्धियों को भी गिनाया।