मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश में नेक्स्ट जनरेशन डेटा सेंटर स्थापित होगा
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सक्षम पांच नई सेवाओं की शुरुआत की। इसमें ‘डिजिटल उत्तराखंड’ एप, S3Waas प्लेटफॉर्म आधारित 66 नई सरकारी वेबसाइटें, जीआईएस आधारित कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रियल-टाइम ट्रैकिंग वेब ऐप, 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई सुविधाएं और अतिक्रमण की निगरानी के लिए वेब-आधारित एप शामिल हैं।
‘हिल से हाइटेक’ के मंत्र पर काम
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि उत्तराखंड को सुंदर पहाड़ी राज्य के साथ-साथ तकनीकी रूप से दक्ष राज्य बनाने के लिए सरकार ‘हिल से हाइटेक’ के मंत्र पर कार्य कर रही है। इन नवाचारों से शासन व्यवस्था में पारदर्शिता, गति और सेवाओं में आसानी आएगी।

डिजिटल उत्तराखंड एप से घर बैठे सरकारी सेवाएं
‘डिजिटल उत्तराखंड’ एप के माध्यम से नागरिक अनेक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकेंगे, जिससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। यह एप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ के विजन को आगे बढ़ाएगा और सेवाओं को एकीकृत, सरल व सुलभ बनाएगा।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: 1.63 लाख महिलाएं बनीं ‘लखपति दीदी’, CM धामी ने बताई आत्मनिर्भरता की कहानी
S3Waas प्लेटफॉर्म और जीआईएस वेब ऐप की सुविधा
S3Waas प्लेटफॉर्म पर बनी 66 नई सरकारी वेबसाइटें सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से विभागीय जानकारी जनता तक पहुंचाएंगी। वहीं, जीआईएस आधारित वेब ऐप से नगरीय क्षेत्रों में कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी।

अतिक्रमण रोकने में तकनीक का इस्तेमाल
अतिक्रमण की निगरानी के लिए तैयार वेब एप पर नागरिक फोटो या वीडियो अपलोड कर सकेंगे, जिस पर संबंधित विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ट्रैक की जा सकेगी।
1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई सुविधाएं
1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई आधारित सिस्टम से शिकायतों का ऑटो-केटेगराइजेशन, त्वरित समाधान और बेहतर फॉलो-अप मॉनिटरिंग होगी।
आईटी और डिजिटल सेवाओं में तेजी
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, सीएम डैशबोर्ड, स्मार्ट क्लासरूम, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, टेलीमेडिसिन, ई-संजीवनी सेवाएं और ‘अपणी सरकार’ पोर्टल के माध्यम से 886 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं। लगभग 95% गांवों तक दूरसंचार कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड-हिमाचल को लेकर मौसम विभाग ने खतरनाक चेतावनी जारी की
मुख्यमंत्री धामी की घोषणाएं
- नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर की स्थापना और डिजास्टर रिकवरी मैकेनिज्म।
- राज्य में एआई मिशन की शुरुआत, जिसे एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
- नेक्स्ट-जनरेशन रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर का विकास।
- विशिष्ट आईटी कैडर की स्थापना के लिए प्रयास।

