144 सिंचाई विभाग और 43 परिवहन निगम के अभ्यर्थियों को मिला अवसर
Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) और उत्तराखण्ड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों और उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के तहत चयनित 43 पात्र आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिए गए। कुल 187 अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा में शामिल होने का अवसर मिला। पढ़िए पूरी खबर…

चयनित अभ्यर्थियों को सीएम की शुभकामनाएं
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पारदर्शिता, ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यबोध के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्षों से लंबित मृतक आश्रित मामलों का समाधान करते हुए बीते वर्ष 150 पात्रों को नियुक्ति दी थी और अब शेष 43 को भी अवसर प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान
परिवहन निगम ने अर्जित किया रिकॉर्ड लाभ
सीएम धामी ने जानकारी दी कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) ने वर्ष 2024 में 56 करोड़ से अधिक का लाभ अर्जित किया है, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि सरकार की ईमानदार कोशिशों से आज पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं। पहले राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं में धांधली और भ्रष्टाचार आम बात थी, लेकिन अब देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इससे योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक मिल रहा है।

सरकारी नौकरी में मिल रहे व्यापक अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य के 23 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों (Government Jobs) में स्थान मिला है। उन्होंने सिंचाई विभाग में चयनित युवाओं को ‘भविष्य के विकास के तकनीकी स्तंभ’ बताते हुए कहा कि ये युवा सिंचाई परियोजनाओं के डिज़ाइन और क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगे और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने में योगदान देंगे।
राज्य आंदोलनकारियों को मिला प्रतिनिधित्व
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने यह भी कहा कि चयनित अभ्यर्थियों में कई ऐसे हैं, जो राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण कोटे के अंतर्गत चयनित हुए हैं। यह पूरे राज्य के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: उत्तराखंड में किसानों तक किसान सम्मान निधि पहुंचने पर सीएम धामी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
कार्यक्रम में रहे कई गणमान्य लोग शामिल
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव रीना जोशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

