Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

जोशीमठ के लिए 516 करोड़ की योजना

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य के सरकारी और स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सीएम धामी ने महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। यह लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो पांचवें और छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन पा रहे हैं।

Pic Social Media

डीए में कितनी वृद्धि?

राज्य सरकार के बयान के अनुसार, पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455% से बढ़ाकर 466% किया जाएगा। वहीं, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का डीए 246% से बढ़ाकर 252% प्रतिमाह किया गया है। यह वृद्धि कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand पंचायत चुनाव में BJP की बड़ी जीत, CM धामी ने दी बधाई

जोशीमठ के लिए 516 करोड़ की योजना

सीएम धामी (CM Dhami) ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित जोशीमठ क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भूधंसाव से प्रभावित जोशीमठ के ढलान स्थिरीकरण (स्लोप स्टेबलाइजेशन) के लिए 516 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपये तत्काल स्वीकृत किए गए हैं। यह कदम जोशीमठ के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा और स्थायित्व सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण स्वीकृतियां

जल जीवन मिशन को 200 करोड़ रुपये

राज्य में जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री धामी ने 200 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से पेयजल आपूर्ति से संबंधित विभिन्न कार्यों को गति मिलेगी।

52 नगर निकायों में बनेंगे ‘देवभूमि रजत जयंती पार्क’

राज्य सरकार ने प्रदेश के 52 नगर निकायों में ‘देवभूमि रजत जयंती पार्क’ विकसित करने की योजना को भी हरी झंडी दी है। इसके लिए 40.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ेंः Dehradun: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने CM धामी से की मुलाकात, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा पर चर्चा

पेयजल निगम की योजनाओं के लिए 5 करोड़ स्वीकृत

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने पेयजल निगम की विभिन्न परियोजनाओं के लिए पांच करोड़ रुपये की मंजूरी भी प्रदान की है। इससे जल आपूर्ति से जुड़ी योजनाओं को और मजबूती मिलेगी।