Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी ने ‘हिमाद्री-2025’ सीमा ट्रैकिंग अभियान को दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- संवेदनशील क्षेत्रों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के ‘हिमाद्री-2025’ ट्रैकिंग अभियान (‘Himadri-2025’ Tracking Expedition) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए 241 यात्रियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

अभियान का उद्देश्य और महत्व

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि ‘हिमाद्री-2025’ अभियान साहस और संकल्प का प्रतीक है। यह न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों की पहचान और स्थानीय परंपराओं को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ITBP का 45 सदस्यीय दल उत्तराखंड से शुरू होकर हिमाचल प्रदेश और लद्दाख तक 1,032 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करेगा। इस दौरान संवेदनशील और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand: कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समुचित प्रबंधन के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

उत्तराखंड का गौरव

सीएम धामी (CM Dhami) ने गर्व जताया कि उत्तराखंड से बड़ी संख्या में सैनिक और अर्धसैनिक बल देश की सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने ITBP की 1962 से देश की सीमाओं की रक्षा और आपदा के समय राहत व बचाव कार्यों में भूमिका की सराहना की। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किया, जिसने भारत की सुरक्षा प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

Pic Social Media

सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार की पहल

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों को दी जाने वाली धनराशि में वृद्धि, शहीदों के आश्रितों की सरकारी नौकरी में समायोजन की अवधि को 2 से बढ़ाकर 5 वर्ष, निशुल्क बस यात्रा, संपत्ति खरीद पर स्टांप ड्यूटी में छूट, और सैनिकों की बेटियों के विवाह के लिए विशेष अनुदान जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

‘हिमाद्री-2025’ अभियान का विवरण

ITBP के इंस्पेक्टर जनरल संजय गुंज्याल (Sanjay Gunjyal) ने कहा कि यह अभियान 1,032 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जिसमें 27 घाटियां और 27 दर्रे शामिल हैं। अभियान का उद्देश्य वाइब्रेंट विलेज क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। इस दौरान 84 वाइब्रेंट विलेज को कवर किया जाएगा, और स्थानीय लोगों को 3.5 लाख फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर सख्त हुए CM धामी, दिए कई सख्त निर्देश

इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, IG ITBP गिरीश चन्द्र उपाध्याय, और ITBP के जवान मौजूद रहे। यह अभियान न केवल सीमा सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्र की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को भी बढ़ावा देगा।