Uttarakhand

Uttarakhand: खटीमा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए CM धामी, नवदम्पत्ति को दिया आशीर्वाद

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: खटीमा में 50 जोड़ों का विवाह संपन्न, CM धामी ने कहा, बेटियां रोशन करती हैं दो घर

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) खटीमा में गौरी शंकर महादेव मंदिर, भ्रह्म कालोनी और आरपी पब्लिक स्कूल (RP Public School0, मेलघाट रोड में महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Saamoohik Vivaah Kaaryakram) में शामिल हुए। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नव दंपतियों को आशीर्वाद और बधाई दी। सीएम धामी ने नव दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों स्थानों पर कुल 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: PM मोदी के हर्षिल-मुखबा दौरे की तैयारियों का CM धामी ने किया निरीक्षण

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नव दंपतियों को उनके सुखमय वैवाहिक जीवन के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कन्यादान को हमारे समाज और संस्कृति में महादान बताया गया है। उन्हें भी एक अभिभावक के रूप में विवाह में शामिल होने का मौका मिला, यह गर्व और सौभाग्य की बात है। सीएम ने कहा कि खटीमा एक बगीचा है, जिसमें सभी समुदाय के लोग प्रेमभाव से रहते हैं। यह एक लघु भारत का स्वरूप यहां दिखाई देता है, इसी भावना का उदाहरण यह सामूहिक विवाह भी है।
मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने आगे कहा कि बेटियां दो-दो घरों को रोशन करती हैं। बेटियों के सशक्त होने से सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार बालिका एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने सभी नौकरियों में महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण दिया है, जिससे राज्य में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः CM Dhami: CM धामी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, बोले-कुछ नेता महाकुंभ की सफलता पचा नहीं पा रहे

सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मार्गदर्शन में प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन हुआ। इन खेलों के आयोजन की चारों ओर प्रशंसा मिल रही है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में मेडल तालिका में हम 25वें स्थान से 7वें स्थान पर आएं है, जिसमें बेटियों ने अधिक मेडल जीतकर हमें गौरवान्वित किया है।

इस दौरान गीता धामी, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गणेश जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Pic Social Media