Uttarakhand

Uttarakhand:उत्तराखंड में श्रमिकों के बच्चों के लिए बने 168 पालन केंद्र, CM धामी ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड
Spread the love

CM धामी ने श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए 168 पालन केंद्रों का किया उद्घाटन किया

Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेशवासियों का पूरा ख्याल रख रहे हैं। उत्तराखंड में ठंड बढ़ने लगी है। ठंड को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने केदारनाथ (Kedarnath) में ठंड को देखते हुए श्रमिकों के लिए बड़ा काम किया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं में कार्य कर रहे 432 श्रमिकों के लिए ट्रैक सूट (Tracksuit), जूते और खाद्य सामग्री भेजी है। बता दें कि शुक्रवार को धामी ने श्रमिकों के लिए सामान से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand को आपदा मद में केंद्र से मिले 139 करोड़, CM धामी ने जताया आभार

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कैंप कार्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालन केंद्रों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही केदारनाथ क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे 432 श्रमिकों के लिए ट्रैक सूट (Tracksuit), जूते और खाद्य सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर सीएम धामी (CM Dhami) ने रवाना किया। इस मौके पर श्रम विभाग एवं कर्मचारी राज्य योजना कार्यालयों को सीएसआर (CSR) मद से 60 कंप्यूटर का वितरण भी किया।
वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इन प्रयासों से श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है और उनकी सामाजिक स्थिति भी बेहतर हो रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

देश के 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों में अब ऋषिकेश भी हुआ शामिल

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से योगनगरी ऋषिकेश (Rishikesh) को देश के 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल कर लिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढे़ंः New Delhi: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले ‘उत्तराखंड दिवस समारोह’ में शामिल हुए CM धामी, लोगों से की यह अपील

सीएम धामी ने इसको लेकर कहा कि इस योजना के तहत ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों को सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी। सीएम ने कहा कि राफ्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की आर्थिकी भी मजबूत होगी।