Greater Noida

Greater Noida से दिल्ली जाने वाले इन रास्तों का करें इस्तेमाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida से दिल्ली जाने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग

Traffic Diversion: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से राजधानी दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि इस समय सावन का महीना चल रहा है और सावने के महीने में भक्त कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) निकालते हैं। कांवड़ यात्रा को देखते हुए कालिंदी कुंज से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। कैरिजवे पर यूपी पुलिस (UP Police) द्वारा ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण कालिंदी कुंज रेड लाइट और रोड नंबर 13-ए, जसोला विहार (Jasola Vihar) पर भारी ट्रैफिक रहेगा। कालिंदी कुंज ट्रैफिक सिग्नल से नोएडा की तरफ जाने वाले कैरिजवे का आधा हिस्सा कांवड़ियों की आवाजाही के लिए निश्चित किया गया है। आम यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) को देखते हुए बनाएं।

ये भी पढे़ंःNoida के इस बैंक से चुटकी में गायब हुए 16 करोड़..पुलिस को मिले अहम सुराग

Pic Social Media

जानिए डायवर्जन पॉइंट

कालिंदी कुंज
कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) यमुना पुल के माध्यम से नोएडा से प्रवेश करने वाला ट्रैफिक सरिता विहार फ्लाईओवर और आगे जाने के लिए रोड नंबर 13-ए की तरफ दाएं मुड़ेगा क्योंकि आगरा कनाल रोड पर ट्रैफिक प्रतिबंधित है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सरिता विहार फ्लाईओवर
कालिंदी कुंज यमुना पुल पर ज्यादा भीड़भाड़ ने हो इसके लिए नोएडा जाने वाले भारी वाहनों को रोड नंबर 13-ए पर प्रतिबंधित किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: इस सोसायटी की लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसा डिलिवरी बॉय बेहोश

इस सड़क पर मिलेगा लंबा ट्रैफिक

आगरा कैनाल रोड (इको पार्क रोड)।
कालिंदी कुंज ब्रिज रोड-कालिंदी कुंज ट्रैफिक सिग्नल।
रोड नंबर 13-ए – सरिता विहार फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज सिग्नल तक।

नोएडा जाने के लिए इन वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग

नोएडा जाने वाले यात्री नोएडा एक्सप्रेसवे डीएनडी-आश्रम चौक-मथुरा रोड का प्रयोग कर सकते हैं।
सरिता विहार फ्लाईओवर और ओखला से नोएडा जाने वाले यात्री अपोलो रेड लाइट, मथुरा रोड-आश्रम चौक-डीएनडी लेकर नोएडा में प्रवेश कर सकते हैं।