UP: इस शहर में फ्लैट खरीदने पर 25% तक की छूट..पढ़िए डिटेल

उत्तरप्रदेश
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
UP News:
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आवास विकास परिषद से संबंधित जागृति विहार एक्सटेंशन में जो भी लोग फ्लैट लेने की प्लालिंग कर रहैं उनका सपना अब पूरा होने वाला है। दरअसल उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) के दिशा निर्देश के मुताबिक जागृति विहार एक्सटेंशन (Jagriti Vihar Extension) में बने सभी फ्लैट में नियम अनुसार 20 से 25% तक की छूट दी जा रही है। ऐसे में जो भी अपना फ्लैट खरीदना चाहते हैं। वो सभी जल्दी से जल्दी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये भी पढे़ंः यूपी में 5 एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा इंडस्ट्रियल हब..नौकरी के साथ निवेश का मौका

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या हैं हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट.. जिस पर योगी सरकार ने लगाया बैन?

15 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

मेरठ आवास विकास परिषद (Meerut Housing Development Council) सहायक आवास आयुक्त केशव राम ने लोकल-18 से इसको लेकर जानकारी दी कि 15 दिसंबर तक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 32 वर्ग मीटर, 57 वर्ग मीटर, 64 वर्ग मीटर 100 वर्ग मीटर एवं 127 वर्ग मीटर के कुल 1524 फ्लैट है। जिनकी बिक्री ऑनलाइन की जा रही है। उन्होंने बताया कि टोकन के रूप में 5% पैसा आवेदकों को ऑनलाइन ही जमा करना होगा। उसके बाद 30 दिसंबर तक लोगों के चयन सूची जारी कर दी जाएगी।

60 दिन तक मिलेगा पैसा जमा करने का समय


आवास विकास परिषद से संबंधित फ्लैटों में जिन आवेदकों का चयन होगा। ऐसे सभी आवेदक को 60 दिन के भीतर फ्लैट की पूरी कीमत जमा करना होगा। इतना ही नहीं अगर आप 60 दिन से पहले एक मुश्त भुगतान करते हैं, तो 5 परसेंट अतिरिक्त छूट भी नियमों के अंतर्गत दी जाएगी। इसके साथ ही साथ आपको लोन के लिए भी इधर-उधर चक्कर काटने नहीं होंगे। आवास विकास परिषद द्वारा ही आपको एक आवेदन पत्र दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आसानी से बैंक से आपको लोन भी मिल जाएगा।

पार्किंग की मिलेगी भरपूर सुविधा

सहायक आवास आयुक्त के अनुसार इन फ्लैटों में पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। जिससे कि जो भी लोगों प्लैटों को खरीदें उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। आपको बता दें कि मौजूदा समय में 12 लाख रुपये से लेकर 50 लख रुपये तक इन प्लाटों की कीमत है। जो की अलग-अलग वर्ग मीटर में है। इन्हीं फ्लैट में नियम अनुसार 20 से 25 परसेंट की छूट के साथ यह धनराशि कम हो जाएगी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi