दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
“ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं, इन मुश्किलों से कह दो, मेरा खुदा बड़ा है”
यूपी का मैनपुरी और मैनपुरी के कुरावली के रहने वाले हैं सूरज तिवारी। जिन्होंने यूपीएससी 2022 की परीक्षा पास कर उक्त पंक्तियों को चरितार्थ कर दिया है। ट्रेन हादसे में अपना एक हाथ और दोनों पैर गंवा चुके सूरज के पिता दर्जी का काम करते हैं। सूरज अपनी पढ़ाई में अपनी दिव्यांगता को आगे नहीं आने दिये।
ये भी पढ़ें: ख़बरीमीडिया पर ग्रेटर नोएडा की IAS टॉपर..देखिए वीडियो
सूरज तिवारी मैनपुरी जिले के कुरावली तहसील के मोहल्ला घरनाजपुर के रहने वाले राजेश तिवारी के बेटे हैं। जैसे ही सूरज के पास होने की जानकारी मिली तो घरवालों और रिश्तेदारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने गांव में जमकर मिठाइयां बांटी। सूरज तिवारी ने प्रारंभिक शिक्षा नगर के महर्षि परशुराम स्कूल से की। 2011 में एसबीआरएल इंटर कॉलेज मैनपुरी से दसवीं और 2014 में संपूर्णानंद इंटर कॉलेज अरम सराय बेवर से उत्तीर्ण किया।
ये भी पढ़ें: खबरी मीडिया पर 100 UPSC टॉपर्स की लिस्ट..बेटियों ने मारी बाजी
ट्रेन हादसे ने बदल दी जिंदगी
जब वो बीएससी कर रहे थे, तभी 24 जनवरी 2017 को गाजियाबाद के ट्रेन हादसे में घुटनों से दोनों पैर, दाएं हाथे की कोहनी और बाएं हाथ की दो उंगलियां कट गई थीं। इसके बाद भी सूरज ने हार नहीं मानी। सूरज ने 2021 में दिल्ली के जेएनयू से बीए किया। इसके बाद एमए किया। फिर आईएएस की तैयारी शुरू की। और मेहनत रंग लाई। नतीजा आज सबके सामने है।
सूरज तिवारी को ख़बरीमीडिया की तरफ से ढेर सारी शुभकानाएं।
READ: UPSC Result outlist of upsc toppers-khabrimedia, Latest news-latest education news-Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,