ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में बिजली की समस्या से लोगों को फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा खुश हो जाओ..58 जगहों पर कार पार्किंग फ्री
रात करीब 12 बजे अचानक से कई टावरों में बत्ती गुल हो गई जिसके बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अचानक से बिजली जाने की वजह और भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो गए। ऐसे में काफी देर तक जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सोसायटी के लोग पावर ग्रिड तक चले गए। सोसायटी में बार-बार बिजली जाने का पूरा मामला भी समझ लीजिए।
ये भी पढ़ें: Noida-एक्सटेंशन की सोसायटी का हैरान करने वाला वीडियो
दरअसल NPCL की सर्वे रिपोर्ट ये कहती है कि सोसायटी में बिजली की खपत को देखते हुए यहां करीब 7 हजार किलोवाट बिजली की जरुरत है। लेकिन सप्लाई महज 4300 किलोवाट की हो रही है।
जिसकी वजह से सोसायटी के लोगों को बार-बार बिजली ट्रिप करने की समस्या झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल गर्मी में यहां का हाल ऐसा ही होता है। और मैनेजमेंट हाथ में हाथ धरे बैठा है।