Best UPI Cashback Offers: प्राइवेट सेक्टर की डीसीबी बैंक की ओर से हैप्पी सेविंग खाते को अब पेश किया गया है। इस सेविंग अकाउंट ( Saving Account) की खास बात ये है कि इस अकाउंट के द्वारा UPI से पेमेंट करने पर तकरीबन 7500-10000 रुपए तक का कैश बैक दिया जाएगा। ये कैश बैक केवल डेबिट लेन देन पर ही बैंक प्रोवाइड करता है।
pic: social media
मेंटेन करें 25 हजार रुपए का बैलेंस
डीसीबी बैंक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार UPI लेनेदेन में कैशबैक पाने के लिए अकाउंट में कम से कम 25 हजार रुपए तक का बैंक बैलेंस मेंटेन होना चाहिए।
कैशबैक तिमाही में किए गए लेन देन के आधार पर दिया जाएगा और एक तिमाही खत्म होने के बाद अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। किसी भी खाता धारक को एक महीने में 625 रुपए और सालाना 7500 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।
लोगों को मिलेंगी ये सर्विसेज
DCB Bank के हैप्पी सेविंग अकाउंट अकाउंट में कैशबैक के साथ में और भी काफी सारे फायदे बैंक के द्वारा ग्राहकों को दिए जायेंगे। इस अकाउंट के साथ में आप लोगों को अनलिमिटेड मुफ्त में NEFT, RTGC और IMPS की फैसिलिटीज प्राप्त होंगी।
पुराने ग्राहकों को मिल सकता है ये फायदा
DCB Bank के द्वारा ये बताया गया है कि नए के साथ में पुराने ग्राहकों को भी इस सुविधा का फायदा मिल सकता है। बरहाल इसके लिए उनको अपने मौजूदा खाते को हैप्पी सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा।