UPI

UPI: मोबाइल से पैसों का ट्रांजेक्शन करते हैं तो ख़बर ज़रूर पढ़िए

Trending
Spread the love

UPI: मोबाइल से करते हैं पैसों का लेनदेन तो पढ़िए जरूरी खबर

RBI Policy: अगर आप भी अपने फोन से यूपीआई (UPI) के माध्यम से पैसों का ट्रांजेक्शन करते हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने ब्याज दरें भले ही न कम की हो लेकिन पब्लिक को कुछ मोर्चों पर बड़ी राहत दे दी है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई पेमेंट लिमिट (UPI Payment Limit) को बढ़ाते हुए आम लोगों को राहत दिया है। अब यूपीआई 123 पे के लिए प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट ₹5,000 से बढ़कर ₹10,000 कर दी गई है। इसके साथ ही, UPI लाइट वॉलेट की सीमा ₹2,000 से बढ़ाकर ₹5,000 कर दी गई है, और UPI लाइट के लिए प्रति-लेनदेन सीमा भी बढ़ाई गई है, जो ₹100 से बढ़कर ₹500 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime: झपटमारों से सावधान..फ़ोन खोया नहीं की अकाउंट होगा ख़ाली!

Pic Social media

आपको बता दें कि इससे पहले आरबीआई (RBI) ने 8 अगस्त 2024 की मॉनेटरी पॉलिसी में यूपीआई के जरिए से टैक्स पेमेंट की सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का फैसला किया था।
पीडब्ल्यूसी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई पर ट्रांजेक्शन की संख्या 2028-29 तक बढ़कर 439 बिलियन होने का अनुमान है, जो बीते वित्तीय वर्ष में करीब 131 बिलियन थी। अच्छी बात यह है कि यह आंकड़ा कुल रिटेल डिजिटल भुगतान का 91 प्रतिशत है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक – 2024-29 की रिपोर्ट में बीते 8 सालों में भारत के डिजिटल पेमेंट सिनेरियो के बारे में बताते हुए इसमें 3 गुना से ज्यादा विस्तार होने की उम्मीद जाहिर की है। ऐसे में 2023-24 में 159 बिलियन से बढ़कर 2028-29 तक डिजिटल पेमेंट की संख्या 481 बिलियन हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Amazon ने कर्मचारियों को सुनाया फ़रमान ..लोग इस्तीफ़ा देने के मूड में!

जानिए UPI 123 पे फीचर को

UPI 123 पे फीचर फोन यूजर के लिए एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जो UPI पेमेंट का सेफ बनाता है। UPI 123 पे की सहायात से फोन यूजर 4 टेक्नोलॉजी ऑप्शन के आधार पर अलग-अलग प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं। इनमें आईवीआर नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप की फंक्शनैलिटी, मिस्ड कॉल-बेस्ड और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस पेमेंट शामिल हैं। बता दें कि यह NPCI की फीचर फोन बेस्ड UPI पेमेंट सर्विस है, जिसकी मदद से बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

कैसे बिना इंटरनेट करें यूपीआई पेमेंट

UPI123Pay सर्विस के लिए यूजर्स को पहले अपने मोबाइल फोन पर 99# डायल करना होगा।
इसके बाद यूजर्स को अपने फीचर फोन में 1 ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
तब आपको लेनदेन टाइप को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको आपको जिस यूपीआई आडी पर पैसे भेजना है, उसकी यूपीआई आईडी को लिखना होगा। साथ ही फोन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना होगा।
फिर कितना अमाउंट भेजना है, उसे दर्ज करना होगा।
इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें।
फिर आपको “Send” ऑप्शन पर टैप करना होगा।