UP News: लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में बिना टिकट रेल यात्री से दुर्व्यवहार किया गया। बरौनी से लखनऊ (Barauni to Lucknow) आ रही ट्रेन में एक टीटीई ने यात्री की पिटाई कर दी। टीटीई (TTE) ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने वाले यात्री से भी अभद्रता की। यात्री की पिटाई का वीडियो इंटरनेट (Internet) मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद टीटीई को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Ayodhya राम मंदिर का हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे दर्शन..जानिए कितना होगा किराया?
ट्रेन नंबर 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (Barauni-Lucknow Junction Express) बीते गुरुवार को लखनऊ आ रही थी। यह ट्रेन जो गोंडा से लखनऊ के बीच चल रही थी तब पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मुख्यालय के टीटीई प्रकाश टिकट की चेकिंग कर रहे थे। स्लीपर क्लास बोगी में एक युवक बिना टिकट मिला। बेटिकट युवक से जुर्माना वसूलने के स्थान पर टीटीई प्रकाश ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
यात्रियों से की अभद्रता
आसपास बैठे यात्रियों ने जब हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो टीटीई (TTE) ने उससे भी अभद्रता की। मारपीट का वीडियो बनाने वाले यात्री से भी आरोपी टीटीई ने अभद्रता कर दी। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने तक मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।
टीटीई तत्काल निलंबित
आनन फानन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) ने आरोपी टीटीई से जवाब मांगा। मामला सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता तक पहुंचा तो उन्होंने टीटीई को तत्काल निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए।
क्या बोले रेलवे अधिकारी?
लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि हमें पता चला कि प्रकाश नाम के एक उप मुख्य टिकट निरीक्षक (DCTI) ने एक यात्री के साथ मारपीट की। शायद इसलिए क्योंकि उसके पास उचित टिकट नहीं था। उसने जो टिकट खरीदा था, उसके साथ वह उस विशेष श्रेणी में यात्रा करने के लिए अधिकृत नहीं था। टीटीई के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीआरओ ने कहा कि हमने उसके कृत्य पर कड़ा संज्ञान लिया है और उसे तुरंत निलंबित कर दिया है। हमने जांच बैठा दी है और उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेंगे।
इसके साथ ही उत्तर-पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने भी एक्स पर पोस्ट कर बताया कि संबंधित टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना डीआरएम के अधिकार क्षेत्र में हुई थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने एक्स पर पोस्ट किया कि इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति, टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।