विद्युत समाधान सप्ताह का आगाज़, ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने किया औचक निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना, 19 सितम्बर, 2022 तक चलेगा विद्युत समाधान सप्ताह
लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने नादरगंज, अमौसी, लखनऊ स्थित 33/11 के.वी. उपकेंद्र सेस प्रथम में जाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे विद्युत समाधान सप्ताह में लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की विधुत संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। साथ ही इस उपकेन्द्र के अंदर आने वाले क्षेत्र से संबंधित सभी उपभोक्ताओं को सूचित भी करे। उन्होंने समाधान शिविर के संबंध में उपकेंद्र से संबंधित पूरे क्षेत्र में टीम लगाकर उपभोक्ताओं को शिविर के संबंध में सूचित करने को कहा। जिससे कि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ ले सके।
निरीक्षण के दौरान माननीय ऊर्जा मंत्री ने पाया कि ज्यादा बिजली खपत, ज्यादा बिल संबंधी, मीटर लगाने,स्मार्ट मीटर,डिश कनेक्शन, लो वोल्टेज, आदि से संबंधित 10 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत का समाधान करा चुके थे।
ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान लगाए जा रहे सभी शिविरो में जाकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और अधिक से अधिक इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में चलाए जा रहे विद्युत समाधान सप्ताह के दौरान प्रत्येक 33/11 के.वी. उपकेंद्र पर शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान नादरगंज प्रथम उपकेन्द्र के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
READ: UP power minister, Arvind Kumar Sharma, Lucknow, Electricity, Khabrimedia