सुरजीत सिंह चानी, ख़बरीमीडिया, लखीमपुरखीरी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भी इन दिनों बाढ़ और कटान का कहर लगातार जारी है। पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब मैदानी इलाकों में भी अपना कहर बरपा रही है।
ये भी पढ़ें: Noida की सोसायटी..जहां हर शाम घरों में कैद हो जाता है 650 परिवार
शारदा और घाघरा दोनों ही नदिया इन दिनों उफान पर है। खीरी जिले की 4 तहसीलें बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है जिसमें सदर,गोला धौरहरा और पलिया तहसील शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: सितंबर में Noida के सारे होटल बुक..1 कमरे का किराया 70 हज़ार!
ये तस्वीरें सदर तहसील के करडहिया मानपुर गाँव की हैं। जहाँ देखते ही देखते गाँव का अस्तित्व मिटता नजर आ रहा है। घर स्कूल मंदिर सब कुछ शारदा नदी अपने आगोश में समेटे ले रही है। लोग अपने घरों पर अपने आप हथौड़े चला रहे हैं और अपने मकानों को तोड़ रहे हैं। ग्रामीणों की फसलें पूरी तरह से प्रभावित हो गई है सबकुछ शारदा नदी में कट चुका है। गांव के हालात यह हैं कि लोग अपने आशियाने इस कदर तोड़ रहे हैं कि उनको तो रोटी बनाने का भी समय नहीं है।
आरोप है कि प्रशासन की तरफ से भी कोई मदद ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रही है और ना ही उनको बसाने की कोई समुचित व्यवस्था की गई है। हालात इस कदर खराब है कि गांव का नामोनिशान मिटने की कगार पर है। लोग अपना सामान ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
वहीं प्रशासन का कहना है कि अभी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। ग्रामीणों के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। जिनके मकान कट गये हैं उन ग्रामीणों को ग्राम समाज की जमीन पर बसाया जा रहा है।