UP News

UP News: श्री कल्कि धाम निर्माण दूसरा शिलादान..आचार्य प्रमोद कृष्णन, केपी सिंह रहे मौजूद

उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: यूपी के संभल स्थित श्री कल्कि धाम के निर्माण के लिए रविवार को शिलादान कार्यक्रम बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन, पूजन से हुई। श्रद्धालुओं ने सुख, शांति और समृद्धि के लिए आहुतियां दी। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। 1008 शिलाओं का पूजन किया गया। प्रमुख कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने सभी शिलाओं का विधि-विधान से पूजन करवाया। इसके साथ ही साथ लोगों को विशेष आशीर्वाद भी दिया।
ये भी पढ़े: UP News: विधानमंडल से प्रारंभ होता है यूपी के विकास, सुरक्षा, समृद्धि का रास्ताः CM Yogi

हवन पूजन में प्रमुख कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन के साथ महामंडलेश्वर स्वामी वृंदानद महाराज, श्री शांति पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्य महाराज जी के साथ कई साधु संत भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही साथ मंत्रियों सहित कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे। जिनमें मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रवीकरण साहू जी, सुरेश पचौरी जी और राजपूताना संघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं बाहरी दिल्ली जिला उपाध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा के केशव प्रसाद (केपी) सिंह उपस्थित रहे। प्रमुख कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बताया कि शिलादान कार्यक्रम अगले 4 से 6 जनवरी तक होगा। उसके बाद 14 जनवरी से श्री कल्कि धाम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः UP News: विधानसभा लोकतंत्र का पवित्र मंदिर, दर्शक दीर्घा इसका फर्स्ट इंप्रेशनः CM Yogi

कार्यक्रम में देश-विदेश आए अतिथियों ने स्वर्ण शिलादान किया और मंदिर के गर्भगृह की परिक्रमा भी की। इस अवसर पर रागिनी गायकों ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों ने एक साथ भंडारे में भोजन और प्रसाद ग्रहण किया। सभी भक्तों ने इस धार्मिक आयोजन की सफलता की कामना की।