UP News

UP News: बागपत में बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा लोग घायल

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जैन समुदाय के ‘आदिनाथ निर्वाण लाडू महोत्सव’ के दौरान मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ।

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जैन समुदाय (Jain Community) के ‘आदिनाथ निर्वाण लाडू महोत्सव’ के दौरान मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ। बागपत (Bagpat) के बड़ौत शहर के गांधी रोड इलाके स्थित मानस्तंभ परिसर में आयोजित इस महोत्सव के दौरान लकड़ी के बने मंच का हिस्सा ढह गया, जिसके कारण 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढे़ः Prayagraj Mahakumbh: CM Yogi की मंशा के अनुरूप जन मन का आयोजन बना महाकुंभ


घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायल श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाते हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार, करीब 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां अचानक टूट गईं, जिससे श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए और मलबे में दब गए। इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Prayagraj Mahakumbh: न मंदिर, न मूर्ति, रामनाम ही है अवतार, रामनाम ही ले जाएगा भवसागर पार

घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने की बात कही और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।