सुरजीत सिंह चानी, ख़बरीमीडिया, लखीमपुरखीरी
ख़बर यूपी के लखीमपुर खीरी से है जहां एक किसान के घर से दर्जनों की तादाद की तादाद में कोबरा सांप के बच्चे मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया और कोबरा के सभी बच्चों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
मामला संपूर्णानगर क्षेत्र के गाँव मुरारखेड़ा के रहने वाले सिख किसान गुरमेल सिंह के फॉर्म हाउस का है। जहाँ पर कोबरा सांप के दर्जनों बच्चे दिखाई पड़े। इतनी संख्या में सापों की फ़ौज देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक इसके पहले भी गुरमेल सिंह ने कई बार फॉर्म हाउस में सांप के जोड़े को देखा। फिर एक दिन परेशान होकर सांप पकड़ने वाले को बुलाया। जब सपेरा फॉर्म हाउस पहुंचा तो उसके भी होश उड़ गए। क्योंकि सांप के दर्जनों बच्चे एक जगह पर दिखाई दे रहे थे। हालांकि सपेरे को देखते ही सांपों का जोड़ा जंगल की तरफ फरार हो गया। तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi