बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा..दोषी पुलिस वालों पर एक्शन
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लखनऊ में मोहित पांडे (Mohit Pandey) नाम के युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर प्रदेश की सियासत का पारा हाई है। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मृतक मोहित पांडे के परिवार से मुलाकात की है। साथ ही 10 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया गया है। वहीं सरकार की तरफ से परिवार को एक घर और बच्चों के लिए फ्री शिक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: सीएम योगी ‘बाबा विश्वनाथ’ का लिया आशीर्वाद, बोले- प्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए की कामना
दोषी के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्यवाही- सीएम योगी
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में है और जांच के बाद सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीएम ने कहा है कि दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।
लखनऊ के चिनहट में पुलिस स्टेशन में हिरासत में मौत के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। उच्च स्तरीय जांच हो रही है। आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। जो भी इस मामले में शामिल होगा, उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है, हम उन्हें न्याय दिलाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
शांति भंग के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि रविवार को 32 साल के कपड़ा व्यापारी मोहित पांडे की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। कपड़ा व्यापारी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस हिरासत में मौत के बाद लखनऊ के चिनहट पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) और दूसरे पुलिस अधिकारी के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya Deepotsav 2024: 80 हजार दीपों से बना ‘स्वास्तिक’ पूरे विश्व को देगा शुभता का संदेश…
घरवालों ने लगाया यह आरोप
बता दें कि मोहित का मामूली बात पर पड़ोसी आदेश कुमार से विवाद हुआ था। इसके बाद मोहित को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां मोहित की मौत हो गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और कथित रूप से शामिल अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मोहित के परिवार ने दावा किया कि पुलिस ने आदेश और उसके चाचा और एक राजनीतिक नेता के इशारे पर मोहित को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हुई।
मृतक मोहित पांडे की मां तगेश्वरी देवी की शिकायत के आधार पर चिनहट पुलिस स्टेशन (Chinhat Police Station) में आदेश, ड्राइवर, उसके अज्ञात चाचा, SHO अश्विनी कुमार चतुर्वेदी और दूसरे पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इस मामले में पहले ही पुलिस कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को ही चिनहट थाने के प्रभारी (एसएचओ) अश्वनी चतुर्वेदी को हटाने का आदेश जारी कर दिया था। उनकी जगह सब इंस्पेक्टर भरत पाठक को चिनहट थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मोहित की सेहत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें उसकी तबीयत बिगड़ती दिख रही थी। इस फुटेज में दिखाई दे रहा था कि लॉकअप में एक दूसरा शख्स मोहित की मदद करने की कोशिश कर रहा है। वहीं घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने पीट पीट कर मोहित की हत्या कर दी।