UP News: ख़बर यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से है। दुधवा टाइगर रिजर्व होने की वजह से गांव में आदमखोर जानवरों का आतंक हर वक्त बना रहता है। लेकिन हद तो तब हो गई जब 15 फीट लंबे अजगर पर गांव वालों की नजर पड़ी, जिसे देखते ही गांव वालों के होश फाख्ता हो गए। ये घटना दुधवा टाइगर रिजर्व के सम्पूर्णानगर बफर जोन रेंज की है।
ये भी देखें: क्या हिंदुओं को बलि देनी चाहिए, ये परंपरा आज भी जिंदा है!
मिली जानकारी के मुताबिक सम्पूर्णानगर बफर जोन रेंज के गांव मुरारखेड़ा में एक विशालकाय अजगर, गांव निवासी गुरदीप सिंह के खेत में दिखाई दिया। अजगर होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी गई।
सूचना पाकर वन दरोगा रजेश कुमार, वनरक्षक शमशेर सिंह, वनकर्मी रामकुमार (शेरा) , अमर कुमार, अरुण कुमार मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का बमुश्किल रेस्क्यू किया । जिसके बाद अजगर को सुरक्षित दुधवा के घने जंगलों में छोड़ दिया गया । वही जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार के मुताबिक अजगर लगभग 15 फुट का था। जो जंगल में पानी भरा होने की वजह से भोजन की तलाश में भटक कर रिहाइसी इलाके में पहुंच गया जिसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वन विभाग ने गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

