UP News: यूपी के मेरठ हत्याकांड के बाद अब औरैया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ हत्याकांड के बाद अब औरैया (Auraiya) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि मेरठ का हत्याकांड अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि औरैया जिले से भी कातिल पत्नी (Wife) की एक और खौफनाक कहानी सामने आई है। यहां पर पत्नी ने शादी (Marriage) के 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश कर डाली और 2 लाख रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। पुलिस (Police) ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः IAS Abhishek Prakash: कौन है बिहार का IAS अभिषेक कुमार.. जिसे CM योगी ने किया सस्पेंड

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि यह मामला औरैया (Auraiya) जिले के सहार थाना क्षेत्र का है। 19 मार्च को पुलिस को एक खेत में घायल युवक मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि मृतक दिलीप की शादी महज 15 दिन पहले (5 मार्च) प्रगति नाम की युवती से हुई थी। लेकिन, प्रगति का गांव के ही अनुराग यादव के साथ प्रेम संबंध था और वह इस शादी से खुश नहीं थी।
2 लाख में प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
पुलिस (Police) के मुताबिक, प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग यादव के साथ मिलकर दिलीप को मारने की योजना बनाई। उन्होंने थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को 2 लाख रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करने को कहा। आरोपियों ने दिलीप को धोखे से बाइक पर बैठाकर खेत में ले जाया, जहां उसकी पिटाई करने के बाद गोली मार दी गई।
ये भी पढ़ेः UP News: यूपी के रोड ट्रांसफॉर्मेशन की तैयारी में योगी सरकार, 346 मार्गों की होगी विशेष मरम्मत
CCTV फुटेज से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की मदद से सुपारी किलर रामजी नागर, पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग यादव को गिरफ्तार किया है। मौके से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, बाइक, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 3 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर (Abhijeet R Shankar) ने कहां कि आरोपियों ने शादी के बाद प्रेम संबंध जारी रखने के लिए यह घिनौना अपराध किया। मामले की जांच की जा रही है।

