UP IAS Transfer

UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल..जानिए कौन कहां गए?

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP IAS Transfer: यूपी में फिर हुआ प्रशासनिक बदलाव, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक स्तर पर तबादला हुआ है। आपको बता दें कि शासन ने सचिवालय (Secretariat) में तैनात आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) में फेरबदल के बाद अब कानपुर और आजमगढ़ के मंडलायुक्त समेत 11 आईएएस अधिकारियों (11 IAS officers) के तबादले कर दिए हैं। स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव और महानिरीक्षक निंबधन (IG Nimbhadhan) पद का दायित्व अलग-अलग देने के बजाए अब अमित गुप्ता को सौंप दिया गया है। अमित अब तक कानपुर के मंडलायुक्त पद का दायित्व संभाल रहे थे। मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है इसलिए माना जा रहा है कि अब कई जिलाधिकारियों के भी तबादले किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh: श्रद्धालुओं को शिकायत का मौका नहीं देगा परिवहन विभाग

8 जिलों के एसपी समेत 17 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के 8 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों की तबादला की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा और भदोही जिले शामिल हैं। यहां नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है। 6 आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।

ये भी पढे़ंः Prayagraj Mahakumbh: योगी सरकार के डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना को यूपी पुलिस कर रही साकार

UP IAS Transfer
Pic Social Media

31 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी (CBCID) के पद से एसएन साबत की सेवानिवृत्ति के बाद से खाली हुए पद अब दीपेश जुनेजा को सौंपा गया है। उनके पास डीजी अभियोजन के साथ-साथ डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीते दिनों डॉ. संजीव गुप्ता का अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव गृह से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ पर किया गया ट्रांसफर कर दिया गया है।