UP By Election 2024: UP by-election dates announced, by-elections will be held on 9 out of 10 seats, Election Commission gave the reason...

UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 में से 9 सीटों पर होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने बताई वजह…

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP By Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश उपचुनाव (UP By-election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों में 9 सीटों पर 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बताया कि यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

इन सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव होगा। उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल है।

मिल्लीपुर चुनाव क्यों टला?

वहीं, अयोध्या Ayodhya (पूर्व फैजाबाद) की मिल्कीपुर (Milkipur) सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। यहां पर भी उपचुनाव होना है, लेकिन अभी तारीख को घोषणी नहीं की गई है। चुनाव आयोग का कहना है कि मिल्कीपुर में भी चुनाव होना है, लेकिन तारीखों की घोषणा चुनाव याचिका (Election Petition) की वजह से नहीं हो रहा है। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) का कहना है कि जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, उनको लेकर इलेक्शन पिटिशन यानी मामला कोर्ट में पहुंचा है। मिल्लीपुर का भी चुनाव याचिका पेडिंग (Painding) है। इसलिए चुनाव वाली सीटों में यहां नाम नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Jharkhand Election Date: महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के साथ यूपी-पंजाब उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए किस दिन डाले जाएंगे वोट

खबरों के मुताबिक, भाजपा के पूर्व विधायक गुरु गोरखनाथ (Guru Gorakhnath) ने 2022 में मिल्लीपुर चुनाव जीते सपा विधायक (वर्तमान सांसद) अवधेश प्रसाद (Awdhesh Prasad) के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर रखी है, जो अभी लंबित है। दरअसल, पूरा मामला चुनाव के दौरान भरे गए हलफनामे से जुड़ा हुआ है। गुरु गोरखनाथ की याचिका के अनुसार 2022 में सपा प्रत्याशी अवधेश ने जिस नोटरी से हलफनामा बनवाया था, उसका लाइसेंस पहले ही निरस्त हो चुका था। इसी आधार पर विर्वाचन को अवैध बताते हुए याचिका दाखिल की थी।

क्यों होगा यूपी विधानसभा उपचुनाव?

दरअसल, उत्तर प्रदेश (UP) से 9 ऐसे विधायक हैं, जो सांसद बनकर लोकसभा (Lok Sabha) पहुंचे हैं। इसके चलते ये सीटें खाली हुई हैं। जिसकी वजह से यूपी उपचुनाव (UP By-election) हो रहा है। वहीं, एक सीट कानपुर की सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की विधायकी रद्द होने के वजह से खाली हुई है। इसलिए यहां पर उपचुनाव हो रहा है।