Unitech

Unitech: यूनिटेक के हज़ारों फ्लैट बायर्स के लिए अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Unitech के घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा घर

Unitech: यूनिटेक के हजारों फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूनिटेक के अधूरे प्रोजेक्‍टों में फंसे हजारो फ्लैट बायर्स को जनवरी से पहली बकाया किश्त जमा करनी होगी। नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सभी घर खरीदारों को 24 से 36 महीने में उनके फ्लैट मिल जाएंगे। रविवार को सेक्टर-113 स्थित यूनिहोम्स-3 प्रोजेक्‍ट पर यूनिटेक के नए बोर्ड और फंसे हुए फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) की बैठक हुई, जिसमें घर खरीदारों को उनके पेमेंट प्लान में बारे में बताया गया है। इस दौरान उन घर खरीदारों को इंवेंट्री (जिन फ्लैटों की बुकिंग नहीं हुई) वाले फ्लैट ड्रॉ के जरिए आवंटित कर दिए गए हैं जिनके टावर की नींव ही नहीं रखी गई थी।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ecovillage: कोर्ट ने सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों को बड़ा तोहफा दे दिया

Pic Social Media

आपको बता दें कि आम्रपाली के बाद अब यूनिटेक के प्रोजेक्‍टों में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की देखरेख में काम शुरू होने वाला है। देशभर के 39 प्रॉजेक्टों में काम शुरू कराने के लिए हाल ही में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। जनवरी 2025 से इन प्रॉजेक्टों में काम शुरू करने की तैयारी है। इसी के कारण रविवार को सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में गठित नए बोर्ड और फ्लैट बायर्स के बीच बैठक हुई।

इस मीटिंग में यूनिटेक के नए बोर्ड के सीईओ अशोक यादव, सीनियर कंसल्टेंट (Senior Consultant) नदीम खान के साथ बायर असोसिएशन और कई फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) शामिल हुए। जिस तरह आम्रपाली के प्रोजेक्‍टों में एनबीसीसी की देखरेख में काम हो रहा है उसी तरह यूनिटेक के प्रोजेक्‍टों में इंजीनियर इंडिया लि. कंपनी की देखरेख में काम होगा। यह भी एनबीसीसी की तरह ही सरकारी कंस्ट्रक्शन एजेंसी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस सरकारी एजेंसी को इन प्रॉजेक्टों में होने वाले सिविल कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस तरह जमा करनी होगी किश्त

जनवरी से काम शुरू होगा और घर खरीदारों को 24 से 36 महीने में घर मिल जाएगा। इसी के कारण बायर्स से पहली किश्त जनवरी से मांगी जा रही है। जानकारी के अनुसार, लगभग 300 करोड़ का फंड बायर्स से मिलेगा। 6 हजार बायर्स को 24 से 36 महीने में पेमेंट करने का प्लान बताया गया है।
जिन बायर्स को 24 महीने में घर मिलेगा उन्हें 8 किश्तों में 24 महीने में पेमेंट करना होगा, जिसमें पहली किश्त कुल बकाया राशि की 15 प्रतिशत होगी।
जिन्हें 30 महीने में फ्लैट मिलेगा, उन्हें 10 किश्तों में पेमेंट करना होगा। पहली किश्त 15 प्रतिशत की होगी और बाकी की 8 किश्त 10-10 प्रतिशत की होगी और आखिरी किस्त 5 प्रतिशत की होगी।
जिन बायर्स को 36 महीने में जिन्हें फ्लैट मिलेगा उन्हें टोटल 12 किश्तों में बकाया राशि देनी होगी। पहली किश्त 15 प्रतिशत की होगी और बाद की किश्त 8-8 प्रतिशत की होंगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों..ये अच्छी ख़बर मिस मत कीजिए

90 बायर्स को फ्लैटों का आवंटन

सेक्टर-113 स्थित यूनिहोम्स-3 प्रॉजेक्ट में 90 बायर्स ऐसे थे जिन्होंने फ्लैट बुक कराया था लेकिन उनके टावर की नींव भी नहीं बन सकी थी। 17 टावर इस प्रॉजेक्ट में बनाए जाने थे, लेकिन अभी तक 16 ही बन पाए हैं। अब 90 बायर्स को रविवार को मौजूदा 16 टावर्स में इंवेंट्री वाले फ्लैटों में ड्रॉ के जरिए से आवंटन कर दिया जाएगा। इसके कारण इन बायर्स को अब अपना टावर न बनने का तनाव खत्म हो गया है।

फ्लैट खरीदारों ने ये कहा

मीटिंग में काफी संख्या में आए लोगों ने कहा कि वह सालों से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए अब उनके फ्लैट मिलने के बाद उनसे पैसे मांगे जाने चाहिए। इस सवाल के जवाब में बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल अधूरे प्रॉजेक्टों का काम करने के लिए पैसे चाहिए, वह तभी संभव है जब सभी फ्लैट बायर्स समय से अपनी किश्त जमा कर दें।
यूनिटेक यूनिहोम्स-3 बायर्स असोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार सरीन के मुताबिक अब घर मिलने की उम्मीद बंध गई है। जनवरी से हमारे प्रॉजेक्टों में काम शुरू होने वाला है जो कि सभी के लिए बेहद खुशी की बात है। काम शुरू होने से अब यह तय हो गया है देर से ही सही लेकिन बायर्स को उनका मिलने जा रहा है।